श्री हजूर साहिब विवाद: 'धार्मिक स्थलों का अतिक्रमण नहीं करेंगे बर्दाश्त...', महाराष्ट्र सरकार पर क्यों भड़के अकाली दल और SGPC
Punjab News महाराष्ट्र सरकार द्वारा 1956 के अधिनियम के विरुद्ध तख्त श्री हजूर साहिब के प्रबंधन बोर्ड में संशोधन करने पर बवाल खड़ा हो गया है। इस फैसले का शिअद और SGPC ने विरोध किया है। हरसिमरत कौर ने कहा कि गैर-सिखों द्वारा हमारे धार्मिक स्थलों का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं सुखबीर बादल ने भी कहा कि गुरुधाम पर कब्जा करना सिख समुदाय कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
SGPC भी प्रदर्शन में हुई शामिल
हरगिज बर्दाश्त नहीं- एसजीपीसी अध्यक्ष
तख्त प्रबंधन एक्ट में किए गए संशोधनों को गलत बताते हुए जिसके तहत सरकारी उम्मीदवारों की संख्या दो से बढ़ाकर बारह कर दी गई है। एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा, 'यह फैसला सिख समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखे बिना लिया गया है, तथा इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।' उन्होंने इस कदम को सिखों के धार्मिक मामलों में सीधा हस्तक्षेप बताया।हजारों सिखों ने किया विरोध
गैर-सिखों द्वारा बर्दाश्त नहीं करेंगे अतिक्रमण- हरसिमरत कौर
इस पर अब कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर ने एतराज जताया है। कौर ने कहा कि वह महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा करती हैं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा 1956 के अधिनियम के विरुद्ध तख्त श्री हजूर साहिब के प्रबंधन बोर्ड में बोर्ड के नामांकित सदस्यों की संख्या 2 से बढ़ाकर 12 कर दी गई है। साथ ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्यों की संख्या 4 से घटाकर 2 कर दी गई है। हरसिमरत कौर ने कहा कि गैर-सिखों द्वारा हमारे धार्मिक स्थलों का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करेंगे। शिरोमणि अकाली दल इस धक्केशाही के खिलाफ डटकर मुकाबला करेगा।ਮਹਾਰਾਸ਼ਟਰ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਤਖ਼ਤ ਸ੍ਰੀ ਹਜ਼ੂਰ ਸਾਹਿਬ ਦੇ ਮੈਨਜਮੈਂਟ ਬੋਰਡ ਵਿੱਚ 1956 ਦੇ ਐਕਟ ਦੇ ਉਲਟ ਜਾ ਕੇ ਬੋਰਡ ਦੇ ਨਾਮਜ਼ਦ ਮੈਂਬਰਾਂ ਦੀ ਗਿਣਤੀ 2 ਤੋਂ ਵਧਾ ਕੇ 12 ਕਰਨ ਅਤੇ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਪ੍ਰਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਦੇ ਮੈਂਬਰਾਂ ਦੀ ਗਿਣਤੀ 4 ਤੋਂ ਘਟਾ ਕੇ 2 ਕਰਨ ਦੀ ਮੈੰ ਸਖ਼ਤ ਨਿਖੇਧੀ ਕਰਦੀ ਹਾਂ। ਅਸੀਂ ਆਪਣੇ ਧਾਰਮਿਕ ਅਸਥਾਨਾਂ ‘ਤੇ ਗੈਰ… pic.twitter.com/5kxlsoWnJ6
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) February 9, 2024
सुखबीर बादल ने भी की निंदा
शिरोमणि अकाली दल की पंजाब बचाओ यात्रा शुक्रवार को दोपहर जीरा और शाम को फिरोजपुर के गांव आरिफके से शुरू की गई। अकाली दल प्रधान ने दिल्ली से चलने वाली पार्टियों द्वारा सिख मामलों में हस्तक्षेप पर जम कर बरसे। उन्होंने कहा कि सिख अपने धर्मिक मामलों में दिल्ली की पार्टियों का हस्तक्षेप कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान जीरा में पिछले 82 दिनों से धरने पर बैठे आदर्श विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों से बातचीत भी की। शिअद कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर सुखबीर सिंह बादल का स्वागत किया।शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को फिरोजपुर में नौवे दिन पंजाब बचाओं यात्रा मक्खू कैंचिया से शुर की ओर जीरा मल्लावाला, आरिफके से होते हुए हुए फिरोजपुर में दिल्ली गेट में देर सांय समाप्त की। यात्रा दौरान सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। खुली जीप में सवार सुखबीर बादल के साथ पूर्व मंत्री जनमेजा सिंह सेंखो और पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह, जिला प्रधान मोंटू वोहरा मौजूद रहे। यात्रा में अकाली दल के कार्यकर्ता सैंकडों की संख्यां में ट्रैक्टर, बाइक और कारों का काफिला लेकर पहुंचे। जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा कर सुखबीर बादल का स्वागत किया।I appeal to the Sikh quom to unite as one against anti-panthic forces who are trying to weaken us by taking over management of our religious shrines. The manner in which the Maharashtra government has reconstituted the Sri Hazur Sahib Board to bring the shrine under its control… https://t.co/VxPAlTDT9Q
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) February 9, 2024