Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जीपीसी में विश्व पुस्तक दिवस मनाया गया

गोबिदगढ़ पब्लिक कालेज (जीपीसी) में विश्व पुस्तक दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 28 Apr 2022 04:27 PM (IST)
Hero Image
जीपीसी में विश्व पुस्तक दिवस मनाया गया

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिंदगढ़ : गोबिदगढ़ पब्लिक कालेज (जीपीसी) में विश्व पुस्तक दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ लेखकों, पुस्तकों, पात्रों और पाठन का उत्सव था। कालेज की प्राचार्य डा. नीना सेठ पजनी ने कहा कि यूनेस्को द्वारा इस विशेष दिन को पढ़ने, किताबें लिखने, अनुवाद, प्रकाशन और कापीराइट जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देने के प्रयास के रूप में चिन्हित किया गया है। इस दौरान प्रो. ममता कुमारी ने कहा कि पढ़ना एक निवेश है, जिसका बहुत अच्छा रिटर्न है और किताबें हमारी सच्ची दोस्त हैं। उन्होंने पुस्तकालय होल्डिग की पुस्तकों और ई-पुस्तकों के कुल संग्रह के बारे में बताया। इस दिन एक पुस्तक समीक्षा गतिविधि का आयोजन किया गया था। इसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने पढ़ने के कौशल का प्रदर्शन किया।