Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jalandhar Chhath Puja 2022: अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर की सूर्य उपासना, नहरों में पहुंचा पानी

Jalandhar Chhath Puja 2022 छठ पूजा के मद्देनजर नहरों में पानी छोड़ दिया गया है। शनिवार को खरना की रस्म के बाद रविवार को अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। इसके लिए शहर में विभिन्न जगहों पर छठ घाट तैयार किए गए हैं।

By Sham Sehgal Edited By: Pankaj DwivediUpdated: Sun, 30 Oct 2022 05:26 PM (IST)
Hero Image
Jalandhar Chhath Puja 2022: सूर्य को छठ व्रतियों ने अर्घ्य देकर सूर्य उपासना की। (जागरण)

जागरण संवाददाता, जालंधर। छठ व्रत को लेकर पिछले 2 दिन से जारी रस्मों के बीच रविवार को दिन ढलने के बाद अस्त होते सूर्य को छठ व्रतियों ने अर्घ्य देकर सूर्य उपासना की। जिसे लेकर बाद दोपहर से ही शहर के छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की आमद शुरू हो गई। देखते ही देखते डीएवी कॉलेज रोड, कपूरथला रोड, गदाईपुर, लेदर कंपलेक्स, बेअंत सिंह पार्क, अजीत नगर समेत विभिन्न इलाकों में बने हुए छठ घाटों पर श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य देने की रस्म पूरी की।

इस बारे में श्री छठ पूजा प्रबंधक कमेटी के संचालक पंडित ए के मिश्रा, चेयरमैन प्रमोद यादव तथा संरक्षक मोती लाल यादव ने जिला प्रशासन द्वारा दिए गए सहयोग पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि कमेटी के आग्रह करने पर ही शनिवार देर शाम शहर की नहरों में पानी छोड़ा गया है। जिससे श्रद्धालु विधिवत छठ पूजा की रस्म पूरी कर रहे हैं। छठ पूजा को लेकर शनिवार को देर शाम शहर के बीच से गुजर रही नहर में पानी छोड़ दिया गया है। गदईपुर से लेकर डीएवी कालेज रोड तक छोड़े गए पानी में खड़े होकर रविवार शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।

भारती पूजा समिति बशीरपुरा की तरफ से टंकी वाले पार्क में छठ घाट और वेदिका तैयार की गई। 

पूर्व विधायक व आप नेता को किया आमंत्रित

शिव शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा गदाईपुर में होने वाली छठ पूजा को लेकर आप नेता व श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर तालाब कारसेवा कमेटी के प्रधान यशपाल ठाकुर को आमंत्रित किया गया। चेयरमैन बीपी गुप्ता, सचिव शशि भूषण ठाकुर व विकास कुमार ने घाट में व्यवस्था करवाने की मांग की भी रखी। इसी तरह मिथिलांचल छठ पूजा समिति, अजीत नगर द्वारा पूर्व विधायक राजिंदर बेरी को आमंत्रित किया गया। इस मौके पर नवीन कुमार, निर्मल कुमार व विनोद साह मौजूद थे।

कमेटी के सदस्य घाट पर देंगे सेवाएं

श्री छठ पूजा प्रबंधक कमेटी द्वारा अस्थायी घाट तैयार करवाए गए हैं। चेयरमैन प्रमोद यादव, निदेशक मोती लाल यादव तथा संचालक पं. एके मिश्रा ने बताया कि सभी सदस्य सेवाएं देंगे। बाजारों में जमकर हुई खरीदारी छठ को लेकर बाजारों में दिन भर खरीदारी जारी रही। मकसूदां रोड, 120 फुटी रोड, लेदर कांप्लेक्स सहित कई इलाकों में अस्थाई बाजार सजाए गए थे।