Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की..

। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव शुक्रवार की रात शहर के समस्त मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 04:33 PM (IST)
Hero Image
नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की..

तरलोक नरूला, मोगा

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव शुक्रवार की रात शहर के समस्त मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जहां श्रद्धालुओं ने लड्डू गोपाल को झुलाया, वहीं भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन किए। अभिभावकों ने कान्हा बने अपने बच्चों के साथ सेल्फी ली और मंदिर में पूजा-अर्चना की।

शाम ढलते ही मोगा नगरी श्री कृष्ण के रंग में रंगी नजर आई। हर वर्ग के लोगों में इस त्योहार को लेकर खुशी का माहौल था। बृज के नंदलाला, श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम,हम तुम्हारे थे प्रभु जी, नटखट बंसरी वाले गोकुल के राजा मेरी अखियां तरस रही अब तो आजा ..आदि भजनों से मंदिर स्थल गूंजने लगे। शुक्रवार की रात को मनाए गए जन्माष्टमी उत्सव को लेकर देर रात तक रंग बिरंगी लाइट से सजे मंदिरों में भक्तों ने भगवान के दर्शन किए। लंबी कतारों में खड़े भक्तजन भगवान को झूला झुलाने को उत्सुक रहे। श्री सनातन धर्म हरि मंदिर में जन्माष्टमी पंडित पवन गौड़ की अगुवाई में मनाया गया। गीता भवन में स्वामी वेदांत प्रकाश जी की अध्यक्षता में भक्तों ने कान्हा को झूला झुलाया। मंदिर शिवाला में यह पर्व पंडित अक्षय कुमार की अगुवाई में, श्री कृष्णा मंदिर चौक शेखा में यह पर्व मंदिर कमेटी द्वारा, शिव शक्ति वैष्णो दुर्गा मंदिर में पंडित देवी प्रसन्न, खाटू धाम मंदिर, प्राचीन श्री शिव शक्ति वैष्णो मंदिर डेरा बाबा सगड़ पुरी में महंत सुखदर्शन पूरी,मित्तल रोड स्थित श्री सनातन धर्म शिव मंदिर में श्री सनातन धर्म मंदिरज एवं प्रबंधक कमेटी द्वारा, पुरानी दाना मंडी स्थित भारत माता मंदिर में पंडित महिदर नारायण, सिद्ध श्री बाला जी मंदिर में बिशेषर गिरि, वेदांत नगर दुर्गा माता मंदिर में पंडित कृष्ण गौड़ की अगुआई में, श्री कृष्ण गोधाम में प्रबंधक कमेटी द्वारा, गोपाल गोशाला में पंडित पवन कौशिक की अगुआई, लक्ष्मी नारायण मंदिर में पंडित अश्वनी शर्मा, छिन्न मस्तिका धाम के अलावा शहर के विभिन मंदिरों एवं संस्थाओं द्वारा जन्माष्टमी पर्व बड़ी श्रद्धाभाव से मनाया गया।

भंडारा लगा भक्तों को किया प्रसाद वितरित

प्रताप रोड स्थित सनातन धर्म हरी मंदिर में रोटरी क्लब मोगा रायल के प्रधान कपिल कंडा, सचिव पवन सिगला, कैशियर सुभाष बांसल, रवि शंकर, जगमीत खुर्मी, गगनदीप गर्ग, अमन सिगला, विनीत गर्ग, सूरज मितल, आशीष अग्रवाल, रिपन सिगला ने मंदिर में दर्शन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में फल, खीर बिस्कुट का प्रसाद बांटा गया। पंजाब महावीर दल द्वारा जल द्वारा प्रताप छबील लगाकर भक्तों को जल की सेवा की। राम गंज में चितपूर्णी लंगर सेवा समिति के राकेश मिड्डा, प्रमोद बब्बर, बलजीत, लक्की मोंगा, विक्की मिड्डा ने प्रसाद वितरित किया। गीता भवन में रोटरी क्लब मोगा ग्रेटर के अशोक सहगल,मुनीश मैनराय, राहुल गर्ग, नरिदर जिदल ने फल का प्रसाद वितरित किया।