'राजस्थान में गहलोत नहीं गृह लूट सरकार', परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत कर JP Nadda का कांग्रेस पर बड़ा हमला
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गहलोत सरकार को गृह-लूट सरकार बताते हुए कहा कि यह घरों को लूटने वाली सरकार है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इस गठबंधन के नेता अपने परिवार को आगे लेग जाना चाहते हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे ले जाना चाहते हैं।
घर-घर तक पहुंचेगी परिवर्तन संकल्प यात्राः नड्डा
#WATCH | Rajasthan: "...Congress means loot, corruption, atrocities & bad governance...The 'Parivartan Sankalp Yatra' will reach out to the people & tell them about corruption, bad governance & misconduct of the Congress government...," says BJP national president JP Nadda during… pic.twitter.com/DJStFiVElU
— ANI (@ANI) September 2, 2023
राजस्थान में गृह लूट सरकारः जेपी नड्डा
राजस्थान के सवाई माधोपुर में 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' के शुभारंभ के दौरान उन्होंने कहाकांग्रेस का मतलब लूट, भ्रष्टाचार, अत्याचार और कुशासन है 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' लोगों तक पहुंचेगी और उन्हें कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार, कुशासन और कदाचार के बारे में बताएगी। यह गहलोत सरकार नहीं बल्कि घरों को लूटने वाली 'गृह-लूट सरकार' है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अपने विधायकों को भ्रष्टाचार की खुली छूट दे दी है।
आईएनडीआईए गठबंधन पर भी साधा निशाना
विपक्षी पार्टियां कहती हैं मोदी हटाओ क्योंकि उन्हें अपने परिवार की चिंता है, हम कहते हैं देश को आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी का समर्थन करें।