Devshayani Ekadashi 2024: देवशयनी एकादशी के इन उपाय से दांपत्य जीवन होगा खुशहाल, बिजनेस में होगी वृद्धि
सनातन धर्म में एकादशी तिथि को अधिक महत्वपूर्ण माना गया है। इस शुभ तिथि पर श्री हरि और धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए व्रत भी किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में देवशयनी एकादशी के उपाय का वर्णन है। माना जाता है कि इन उपाय के जरिए इंसान को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।
देवशयनी एकादशी के टोटके (Devshayani Ekadashi Ke Totke)
-
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हो गए हैं, तो ऐसी स्थिति में देवशयनी एकादशी के दिन किए उपाय बेहद फलदायी साबित होंगे। इस दिन स्नान-ध्यान के बाद विधिपूर्वक से भगवान विष्णु जी की पूजा करें और उन्हें केला और मिठाई समेत आदि चीजों का भोग लगाएं। साथ ही सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है।
-
दांपत्य जीवन में खुशियां पाने के लिए देवशयनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे के पास देशी घी का दीपक जलाकर आरती करें और लाल चुनरी अर्पित करें। शास्त्रों के अनुसार, इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन सदैव खुशहाल रहता है और पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं।
- अगर आप बिजनेस में वृद्धि चाहते हैं, तो इसके लिए देवशयनी एकादशी के दिन सुबह नहाने के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें। इसके बाद पूजा करें और भगवान विष्णु के सामने सिक्के को रखें। थोड़ी देर बाद इसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या फिर पर्स में रख दें। माना जाता है कि ऐसा करने से बिजनेस में अपार वृद्धि होती है।