Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगी Red Magic 9 सीरीज, यहां जानें डिटेल्स और फीचर्स

Red magic 9 Pro सीरीज को आज चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन-Red magic 9 Pro और Red magic 9 Pro+शामिल है। इस सीरीज के डिवाइस में आपको क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट मिलता है। इसके अलावा फोन में 24GB रैम की भी सुविधा है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP का कैमरा मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 24 Nov 2023 08:00 AM (IST)
Hero Image
Red Magic 9 सीरीज, यहां जानें सारी डिटेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन मार्केट में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए Nubia ने अपने लेटेस्ट फोन Red Magic 9 Pro सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन - Red magic 9 pro और Red magic 9 pro+ शामिल है। इस दोनों डिवाइस को चीन में लॉन्च किया गया है।

इन दोनों फोन्स में आपको क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, 24GB रैम और 6500mAh की बैटरी मिलती है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Red magic 9 Pro सीरीज की कीमत

  • Red Magic 9 Pro के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,399 यानी 51,700 रुपये है।
  • वहीं 12GB+256GB के CNY 4,799 यानी 57,000 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,199 यानी 61,100 रुपये मिलता है।
  • Red Magic 9 Pro+ के 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,499 यानी 64,600 रुपये है।
  • वहीं इसके 16GB+512G वेरिएंट की कीमत CNY 5,799 यानी 68,900 रुपये और 24GB+1TB मॉडल CNY 6,999 यानी 83,100 रुपये हो सकती है।

यह भी पढ़ें - 24GB रैम के साथ Red Magic 9 Pro सीरीज इस दिन होगा लॉन्च, सिर्फ 16 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा डिवाइस

Red Magic 9 Pro सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

  • Red Magic 9 Pro सीरीज में आपको 6.8-इंच का BOE Q9+ डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 24TB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है।
  • कैमरा की बात करें तो इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है, जिसमें OIS और Samsung JN1सेंसर दिया गया है। इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • Red Magic 9 Pro में 80W फॉस्ट चार्जिंग के साथ 6,500mAh की बैटरी में मिलती है। Red Magic 9 Pro+ में आपको 165W की फास्ट चार्जिंग और 5500mAh की बैटरी मिलती है।

यह भी पढ़ें - Black Friday Sale: बहुत ही सस्ता मिल रहा है ये Air Purifier, जानलेवा हवा से करेगा आपकी सुरक्षा