इन राज्यों के सभी जिलों में Airtel मिलेगी 5G कनेक्टिविटी, यूजर्स को मिल रहा अनलिमिटेड फ्री 5G डेटा; यहां देखें पूरी लिस्ट
Airtel 5G कंपनी ने खुलासा किया है कि उसके तमिलनाडु में 4.2 मिलियन 5G ग्राहक गुजरात में 2.2 मिलियन 5G ग्राहक कर्नाटक में 5.1 मिलियन से अधिक 5G ग्राहक और ओडिशा में 1.4 मिलियन से अधिक 5G ग्राहक हैं। पश्चिम बंगाल में टेलीकॉम कंपनी ने कहा है कि वह 1.6 मिलियन से अधिक ग्राहकों को अपनी 5G सेवाएं प्रदान कर रही है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 17 Nov 2023 07:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक्नोलॉजी डेस्क। Airtel ने घोषणा की है कि उसने लॉन्च के सिर्फ 12 महीनों के भीतर कर्नाटक, पंजाब, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा, नगर हवेली, दमन और दीव के सभी जिलों में 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं।
कंपनी ने बताया है कि उसके तमिलनाडु में 4.2 मिलियन 5G ग्राहक, गुजरात में 2.2 मिलियन 5G ग्राहक, कर्नाटक में 5.1 मिलियन से अधिक 5G ग्राहक और ओडिशा में 1.4 मिलियन से अधिक 5G ग्राहक हैं। पश्चिम बंगाल में, टेलीकॉम कंपनी ने कहा है कि वह 1.6 मिलियन से अधिक ग्राहकों को अपनी 5G सेवाएं प्रदान कर रही है।
इन पॉपुलर जगहों पर मिलेगी एयरटेल की 5G सेवाएं
दार्जिलिंग के शांत चाय बागानों, कलिम्पोंग की पहाड़ियों से लेकर शहर चंदननगर तक, कंपनी अपने 5G रोलआउट में तेजी से तेजी ला रही है। एयरटेल का यह भी दावा है कि उसने प्रसिद्ध ईडन गार्डन, भारत के सबसे पुराने और दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम और बिष्णुपुर के टेराकोटा हब को जोड़ा है।
ये भी पढ़ें: OnePlus Open के लिए जारी हुआ नया अपडेट, सिस्टम स्टेबिलिटी में हुआ सुधार; मिला eSIM का सपोर्ट
इसके अलावा, कंपनी की 5G सेवा चंडीगढ़ की सुखना झील, अमृतसर के ऐतिहासिक जलियांवाला बाग, शानदार वाघा बॉर्डर और बठिंडा के किला मुबारक पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा, कंपनी अपने ग्रामीण ओलंपिक के लिए मशहूर किला रायपुर गांव को भी डिजिटल सुपरहाइवे पर ले आई है।