Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

LinkedIn को टक्कर देगा Elon Musk का X Job Search टूल, आसानी से खोज सकेंगे मनचाही नौकरियां

Elon Musk ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया टूल पेश किया है। इस टूल की मदद से आप अपने लिए मनचाही नौकरियां खोज सकते हैं। हम X Job Search टूल की बात करें रहे हैं जिसे आज यानी 17 नवंबर को लॉन्च किया गया था। अब देखना है कि क्या ये नया टूल माइक्रोसॉफ्ट के जॉब सर्चिंग प्लेटफॉर्म को टक्कर दे सकता है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 17 Nov 2023 08:34 PM (IST)
Hero Image
Elon Musk का X Job Search टूल, यहां जानें डिटेल्स

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप नई जॉब खोज है तो आप सबसे पहले लिंक्डइन की ओर रुख करते हैं। मगर अब आपके पास एक और विकल्प आ गया है, जो आपको आसानी से जॉब सर्च करने का ऑप्शन देता है , जिसे एक्स( पूर्व में ट्विटर) के द्वारा पेश किया गया है।

एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया टूल पेश किया है, जिसे X Job Search टूल के नाम से जाना जाता है। मस्क ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि वे X को एक सोशल मीडिया से बेहतर प्लेटफॉर्म बनाने की योजना में हैं। ये कदम उसी योजना की पहल लग रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

X Job Search टूल

  • X का ये नया टूल आपको नई नौकरियां खोजने और कंपनियों को नई प्रतिभाओं का पता लगाने में मदद कर सकता है।
  • बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले जुलाई में इस बात की जानकारी दी थी कि वह इस तरह के किसी टूल को लाने पर विचार कर रहे हैं।
  • इसके बाद अगस्त में इसका बीटा वर्जन लॉन्च किया गया और तीन महीने बाद कंपनी ने वेब पर सभी के लिए अपना जॉब सर्च टूल जारी किया है।

यह भी पढ़ें - Elon Musk का एलान! X यूजर्स को जल्द मिलेगा AI बेस्ड नया फीड फीचर, जानें कैसे करेगा काम

लिंक्डइन को मिलेगी टक्कर

  • पहले हमारे पास केवल एक ऑप्शन था, जिससे आप अपने लिए जॉब सर्च कर सकते थे, जिसके लिंक्डइन कहा जाता है।
  • मगर अब आपके पास एक और ऑप्शन है , जो आपको नई जॉब सर्च करने में मदद कर सकता हैं।

कैसे काम करता है टूल ?

  • आप इसे आसनी से वेब पर एक्सेस कर सकते हैं या https://twitter.com/jobs पर भी सर्च कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको बस अपने एक्स खाते में साइन इन करना है और जॉब सर्च करना शुरू करना होगा।
  • यहां आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे , जिसमें से एक में Keywords और दूसरे में Location लिखा होगा।
  • आपको कीवर्ड में आपना जॉब टाइटल डालना होगा और लोकेशन में स्थान को डालना होगा और सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।

यह भी पढ़ें - Elon Musk ने अपने सोशल मीडिया X पर बैन किए 2 लाख से अधिक अकाउंट, भारत में नीति उल्लंघन के लिए उठाया गया कदम