इतने शहरों में मिल रही है Jio True 5G की सर्विस, चेक करें क्या आपके इलाके में शुरू हुआ नेटवर्क
अक्टूबर के बाद जियो अपना नेटवर्क देश के 75 शहरों और कस्बों में फैला चुका है। अब इन शहरों के यूजर्स को दनादन 5G की स्पीड मिल रही है। आप इस लिस्ट में चेक कर लें कि आपका शहर नेटवर्क में है या नहीं।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Sat, 07 Jan 2023 06:36 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance Jio एक-एक करके कई शहरों में True 5G की सेवा शुरू कर चुका है। छिट-पुट तरीके से पूरे भारत में जियो अपना True 5G लॉन्च कर रहा है। शुक्रवार 6 जनवरी जियो ने चार और शहरों में अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत की। इस लॉन्च के साथ, अब कुल 75 शहरों और कस्बों में जियो 5G नेटवर्क दे रहा है। भारत में 5G के अक्टूबर लॉन्च के बाद से देश में Jio True 5G किन-किन शहरों में मौजूद है, उसकी लिस्ट हम यहां दे रहे है।
आपको बता दें कि इस लिस्ट में वे सभी स्थान शामिल है 6 जनवरी तक Jio 5G नेटवर्क उपलब्ध था। आपको बता दें कि जियों का नेटवर्क आने के बाद शुरुआती चरण में कुछ सेलेक्टेड यूजर्स को ही Jio 5G का लाभ मिलता है। कम्पनी इन्विटेशन के आधार पर यूजर्स को 5G सर्विस की लिए संदेश भेजती है।
अक्टूबर में इन शहरों में शुरू हुआ Jio True 5G
Jio True 5G अक्टूबर में छह शहरों में लॉन्च हुआ था। Jio ने सबसे पहले अपनी 5G सेवाओं को महानगरों दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और कोलकाता में 4 अक्टूबर को लॉन्च किया। 22 अक्टूबर को नाथद्वारा और चेन्नई में True 5G लॉन्च किया।नवंबर में इन शहरों में शुरू हुआ Jio True 5G
नवंबर के महीने में देश में संभवत: सबसे बड़ा 5जी रोलआउट हुआ। 10 नवंबर को जियो ने बेंगलुरु और हैदराबाद में 5जी सर्विस लॉन्च की थी। इसने 11 नवंबर को गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में 5G शुरू हुआ। 23 नवंबर को पुणे में 5G लॉन्च किया गया और 25 नवंबर को गुजरात के सभी 33 जिलों में 5G सेवाओं की शुरुआत हुई।दिसंबर में इन शहरों को मिला Jio True 5G
दिसंबर में छोटे शहरों और कस्बों को ट्रू 5जी मिलना शुरू हुआ। 14 दिसंबर को, मध्य प्रदेश के उज्जैन में 5G सेवाएं शुरू की गईं और 20 दिसंबर को कोच्चि और गुरुवायूर मंदिर में रोल आउट हुआ। Jio ने 26 दिसंबर को तिरुमाला, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और गुंटूर में 5G लॉन्च किया।