Move to Jagran APP

गोल्ड मेडल पाने की खुशी में नाचते-नाचते मंच पर गिरकर मौत

मुंबई निवासी विष्णु चंद्र दूधनाथ पांडेय जब घर से चले तो सबकुछ ठीक-ठाक था, लेकिन वापसी में इनका शव घर पहुंचेगा, ऐसी कल्पना किसी को नहीं थी।

By Nawal MishraEdited By: Updated: Mon, 02 Apr 2018 11:28 AM (IST)
गोल्ड मेडल पाने की खुशी में नाचते-नाचते मंच पर गिरकर मौत
आगरा (जेएनएन)। मुंबई निवासी विष्णु चंद्र दूधनाथ पांडेय जब घर से चले तो सबकुछ ठीक-ठाक था, लेकिन वापसी में इनका शव घर पहुंचेगा ऐसी कल्पना किसी को नहीं थी। जिस मंच पर वह नाचते-गाते पुरस्कार लेने पहुंचे थे, वहीं उन्हें दिल का दौरा पड़ा और मौत हो गई। मुंबई के बांद्रा निवासी 53 वर्षीय विष्णु चंद्र दूधनाथ पांडेय ट्रैवल कंपनी में एक्जीक्यूटिव एडमिन थे। वह कंपनी की ओर से आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए ताजनगरी आए थे।

कंपनी ने शनिवार रात को ताजगंज क्षेत्र स्थित एक सितारा होटल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें विभिन्न राज्यों से आए ट्रैवल कंपनी अधिकारियों का सम्मान किया जाना था। विष्णु की सालभर की मेहनत और कंपनी द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करने पर उन्हें गोल्ड मेडल के लिए चुना गया था। कंपनी की तरफ से पुरस्कार की घोषणा करने पर खुशी से नाचते हुए विष्णु चंद्र दूधनाथ पांडेय मंच पर पहुंचे। वहां वह नाचते-नाचते अचानक गिर गए। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना था कि मौत दिल का दौरा पडऩे से हुई है। पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।