Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन पर सरकार का तोहफा, 200 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, चेक करें आगरा की कीमत

LPG Cylinder Price किचन के बजट को राहत 200 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर। एक मार्च के बाद पहली बार की गई सिलेंडरों की कीमतों में कमी। महिलाओं ने एक स्वर में कहा घर के बजट में बडी राहत। सात मई 2022 से एक मार्च 2023 तक तीन बार 50-50 रुपये और एक बार तीन रुपये की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Wed, 30 Aug 2023 08:23 AM (IST)
Hero Image
LPG Cylinder Price: किचन के बजट को राहत 200 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर

आगरा, जागरण संवाददाता। रक्षाबंधन के त्योहार से पहले केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी की घोषणा की है। महंगाई के दौर में यह बड़ी राहत है। केंद्र सरकार के इस फैसले को महिलाओं ने उचित और सराहनीय बताया है। इस निर्णय से मध्यवर्गीय परिवारों को काफी राहत मिलेगी।

किचन का बोझ कम किया

रक्षाबंधन का त्योहार गुरुवार (कल) को है। इसके एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने किचन का बोझ कम कर दिया है। इस कदम को महिलाएं अपने अपने तरीके से बेहतर बता रही हैं। घर के बजट में निश्चित तौर पर घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये कम होने से फर्क पड़ेगा। खासकर गरीबों के साथ ही मध्यवर्गीय परिवारों को ज्यादा लाभ मिलेगा।

सब्जियों से लेकर दूध और खाद्यान पदार्थों पर लगातार महंगाई की मार के बीच गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी राहत भरी है। आगरा में अब 915.50 का मिलेगा सिलेंडर वर्तमान में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1115.50 रुपये है। अब यह कीमत घटकर 915.50 रुपये हो जाएगी।

कब कितनी हुई बढ़ोत्तरी

  • सात मई 2022 से पहले थी 962.50 रुपये की कीमत 
  • सात मई 2022 को 50 रुपये
  • 19 मई 2022 को तीन रुपये
  • छह जुलाई 2022 को 50 रुपये
  • एक मार्च 2023 को 50 रुपये

'केंद्र सरकार का यह फैसला निश्चित तौर पर सराहनीय है। महंगाई के दौर में 200 रुपये कम होने से किचन का बोझ कम होगा। घर के बजट में राहत मिलेगी।' प्रवेश नरवार, शेखर रेजीडेंसी

'मेरे घर पर पाइप लाइन से गैस आती है। बिल आने के बाद ही पता चलेगा कि कितना लाभ हुआ। गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी होने का तो हमें भी लाभ मिलेगा ही।' साक्षी मित्तल, कमला नगर

'गैस सिलेंडरों की कीमतों में कमी होना अच्छी बात है। मध्यवर्गीय को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। उनके घरेलू बजट को राहत मिलेगी। रक्षाबंधन के त्योहार पर यह घोषणा करना महिलाओं के लिए अच्छी बात है।' रितु जैन, कमला नगर 

'ये बहुत अच्छा हुआ। अभी तक लगातार कीमतों में बढ़ोत्तरी होती आ रही थी। एक दम दो सौ रुपये की कमी करना घर के बजट को राहत भरी बात है। यह कदम सराहनीय योग्य है।' डा. अपर्णा पोद्दार, सेंटजोंस