Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

टैबलेट व स्मार्टफोन से आनलाइन पढ़ाई कर सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे छात्र

एक साथ कई स्कूलों में किया गया वितरण टैबलेट व स्मार्ट फोन पाकर छात्रों के चेहरे खिले

By JagranEdited By: Updated: Tue, 26 Apr 2022 01:26 AM (IST)
Hero Image
टैबलेट व स्मार्टफोन से आनलाइन पढ़ाई कर सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे छात्र

अंबेडकरनगर: छात्रों की आनलाइन पढ़ाई की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार उन्हें टैबलेट व स्मार्ट फोन दे रही है। सोमवार को कई स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर सैकड़ों छात्रों को इसका वितरण किया गया। हाथों में टैबलेट आते ही छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। अभिभावकों ने भी सरकार को शुक्रिया अदा किया। चौधरी हनुमान प्रसाद कृषक पीजी कालेज रुद्रपुर भगाही में पूर्व जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने छात्रों को टैबलेट वितरित किया। प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद वर्मा, प्राचार्य डा. अवधेश वर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा, पिटू शुक्ल, जिलामंत्री विजय विश्वकर्मा, अंकुर गुप्त, शुभम दुबे, फूलचंद शुक्ल उपस्थित रहे। ऋषिराज महाविद्यालय महुवारी में डा. संतोष कुमार सिंह ने छात्रों को टैबलेट और मोबाइल प्रदान किया। भाजपा जिलामंत्री शिव कुमार, प्रबंधक अमरनाथ सिंह, प्रधानाचार्य डा. नागेंद्र सिंह मौजूद रहे।

भीटी : महाराणा प्रताप शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान नगहरा में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का एमएलसी डा. हरिओम पांडेय ने शुभारंभ किया। उन्होंने 29 छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किया। कहा कि टैबलेट छात्र-छात्राओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में सहायक होगा। विशिष्ट अतिथि भाजपा के भीटी मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह रहे। अध्यक्षता पूर्व जिपं अध्यक्ष सुधीर सिंह मिटू तथा संचालन प्राचार्य डा. दयाशंकर सिंह ने किया। मुकेश पाठक, दिलीप मिश्र, अतुल तिवारी, राजेश सिंह, डा. माधव प्रसाद यादव, बृजकिशोर सिंह, समर प्रताप सिंह, डा. साधना वर्मा, इंदू शर्मा मौजूद रहे। देव इंद्रावती पीजी कालेज कटेहरी में प्रबंधक डा. राना रणधीर सिंह ने 200 छात्रों को टैबलेट व स्मार्ट फोन बांटा। प्राचार्य डा. एबी सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, डा. बीरबल शर्मा, अभिनव कुमार मौजूद रहे।

बसखारी : कल्पा महिला महाविद्यालय रामदीनसिंह, महमूदपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा ने एमए द्वितीय वर्ष के 52 छात्रों को टैबलेट दिया। भाजपा नेता आदर्श चौधरी, प्रबंधक अवधेश चौधरी, प्राचार्य पतिराम चौधरी, संतोष कुमार, राजकुमार, नदीम अशरफ मौजूद रहे।

भियांव : भाजपा जिलाध्यक्ष डा. मिथिलेश त्रिपाठी ने श्री साईं बाबा गौरीबाबा अर्जुन सिंह पीजी कालेज, वल्लीपुर में छात्रों को टैबलेट दिया। पूर्व प्रबंधक डा. हितेंद्र प्रताप सिंह ने जिलाध्यक्ष को सम्मानित किया। पंकज वर्मा, राजाराम मौर्य, सुनील गुप्त, राजेंद्र प्रसाद, पवन सिंह, प्राचार्य डा. हरिशंकर यादव, डा. अशोक उपाध्याय मौजूद रहे। मां फूलपत्ती देवी पीजी कालेज भीखपुर में छात्रों को पूर्व विधायक सुभाष राय ने टैबलेट वितरित किया। अभिषेक शुक्ल, प्रबंधक राजेंद्र गुप्त मौजूद रहे।