Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

स्वास्थ्य मेले में 2558 मरीजों ने कराया उपचार

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को अयाना सीएचसी पर ब्लाक स्तरीय

By JagranEdited By: Updated: Tue, 19 Apr 2022 07:55 PM (IST)
Hero Image
स्वास्थ्य मेले में 2558 मरीजों ने कराया उपचार

स्वास्थ्य मेले में 2558 मरीजों ने कराया उपचार

जागरण संवाददाता, औरैया: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को अयाना सीएचसी पर ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। यहां पहुंचे 18 बीमारियों के 2558 मरीजों ने उपचार कराया। सभी मरीजों को निश्शुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।

स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने फीता काटकर किया। साथ ही वहां लगे विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के हितों को देखते हुए कई योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। उन्होंने में मेले में पहुंचे क्षेत्र के लोगों से आस-पास गांवों में मेलों के आयोजनों की जानकारी देने की बात कही। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने कहा कि ब्लाक स्तर पर लगने वाले स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मेले में आईसीडीएस, शिक्षा, खेल, समाज कल्याण, खाद्य सुरक्षा के अलावा स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान कार्ड, परिवार नियोजन, क्षय रोग कार्यक्रम, कोविड हेल्पडेस्क आदि स्टाल लगाए जा रहे हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. शिशिर पुरी ने बताया कि मेले में 18 बीमारियों के 2558 मरीजों ने उपचार कराया। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को दिबियापुर स्थित सीएचसी पर ब्लाक स्तरीय मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सीएमएस डा. सुनील कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।