Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Auraiya: पालिका अध्यक्ष और उनके बेटे ने उधारी के रुपये मांगने पर व्यापारी से की मारपीट, केस दर्ज

यूपी के औरैया मे नगर पालिका अध्यक्ष उनके पुत्र व भाई ने उधारी के रुपये मांगने पर व्यापारी के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित व्यापारी ने नगर पालिका अध्यक्ष उनके बेटे व भाई सहित चार नामजद व पांच से छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि पालिका अध्यक्ष ने मारपीट की घटना से इन्कार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By hitik mishra Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 06 Feb 2024 03:35 PM (IST)
Hero Image
पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, औरैया। नगर पालिका अध्यक्ष, उनके पुत्र व भाई ने उधारी के रुपये मांगने पर व्यापारी के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित व्यापारी ने नगर पालिका अध्यक्ष, उनके बेटे व भाई सहित चार नामजद व पांच से छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि, पालिका अध्यक्ष ने मारपीट की घटना से इनकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहर के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी छुन्ना मिश्रा की दिबियापुर रोड पर साउंड सर्विस के नाम से दुकान है। उनका आरोप है कि उन्होंने तीन वर्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता के भाई अरविंद गुप्ता को 3.21 लाख रुपये उधार दिए थे। दो लाख रुपये कुछ दिन पहले लौटा दिए थे। शेष 1.21 लाख रुपये लेने के लिए सोमवार दोपहर करीब तीन बजे वह नरायनपुर चुंगी के पास स्थित अरविंद गुप्ता की दुकान पर गए।

रुपये मांगने पर अरविंद, नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता व उनका बेटा अभिषेक गुप्ता, साले के बेटे हिमांशु गुप्ता और पांच से छह अज्ञात लोग गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट कर धमकी दी। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि रुपए के लेनदेन को लेकर उनके भाई व व्यापारी के बीच बहस हुई है। किसी भी तरह की मारपीट नहीं हुई है। राजनीतिक द्वेष के चलते उन्हें व स्वजन को फंसाया गया है। क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।