Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अपहरण के केस में सीमा परिहार सहित चारों दोषियों को चार वर्ष की सजा, मार्च 1994 का है मामला

अदालत ने मंगलवार को अयाना के गांव बबाइन निवासी सीमा परिहार नवलपुर निवासी रामकिशन उर्फ किशना शेखपुर निवासी छोटे सिंह व सदर कोतवाली के गांव बिहारीपुर निवासी अनुरुद्ध को दोषी ठहराया था। बुधवार को चारों दोषियों को इटावा जेल से लाकर पेश किया गया। दोपहर को अदालत ने चारों को चार वर्ष की कैद व पांच-पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Wed, 21 Feb 2024 03:57 PM (IST)
Hero Image
औरैया : अपहरण की दोषी सीमा परिहार को कोर्ट में पेश करने के बाद हवालात में ले जाते पुलिस कर्मी।

जागरण संवाददाता, औरैया। गांव गढ़िया बक्सीराम निवासी किसान प्रमोद त्रिपाठी का 19 मार्च 1994 की रात को खेत में लगे नलकूप से अपहरण हो गया था। उनके भाई श्रीकृष्ण ने इसका मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज कराया था। इस मामले में सीमा परिहार व उसके गैंग का नाम प्रकाश में आया था।

अदालत ने मंगलवार को अयाना के गांव बबाइन निवासी सीमा परिहार, नवलपुर निवासी रामकिशन उर्फ किशना, शेखपुर निवासी छोटे सिंह, व सदर कोतवाली के गांव बिहारीपुर निवासी अनुरुद्ध को दोषी ठहराया था।

बुधवार को चारों दोषियों को इटावा जेल से लाकर पेश किया गया। दोपहर को अदालत ने चारों को चार वर्ष की कैद व पांच-पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।