Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बिजनौर: 15 को अमानगढ़ में शुरू होगा पर्यटन, वन विभाग के अफसर इसकी तैयारी में जुटे

15 नवंबर से अमानगढ़ में पर्यटन का श्रीगणेश कर दिया जाएगा। 16 नवंबर से अमानगढ़ आम जनता के लिए खुल जाएगा। यहां पर्यटक आकर प्रकृति और वन्य जीवों के रोमांच का आनंद ले सकेंगे। वन विभाग के अफसर तैयारी में जुट गए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Taruna TayalUpdated: Mon, 14 Nov 2022 09:00 AM (IST)
Hero Image
15 को अमानगढ़ में शुरू होगा पर्यटन।

बिजनौर, जागरण संवाददाता। 15 नवंबर से अमानगढ़ में पर्यटन का श्रीगणेश कर दिया जाएगा। 16 नवंबर से अमानगढ़ आम जनता के लिए खुल जाएगा। यहां पर्यटक आकर प्रकृति और वन्य जीवों के रोमांच का आनंद ले सकेंगे। वन विभाग के अफसर तैयारी में जुट गए हैं।

अमानगढ़ में बाघ की दहाड़ से लेकर हाथी की चिंघाड़ तक गूंजती है। अमानगढ़ में पर्यटन की संभावनाओं पर कई साल से होवमर्क चल रहा था। पिछले दो साल के दौरान अंतिम रूप दिया गया। हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमानगढ़ को न्यू जिम कार्बेट के रूप में विकसित करने को मंजूरी दी थी। अब प्रदेश सरकार की हरी झंडी मिलने और सुविधा विकसित करने के बाद अमानगढ़ में 15 नवंबर में पर्यटन शुरू हो जाएगा। पहले दिन अफसर और जनप्रतिनिधि घूमने जाएंगे, जबकि 16 नवंबर से आम जनता के लिए पर्यटन खोल दिया जाएगा। वन्य रेंज में बरसात के बाद 15 नवंबर से पर्यटन शुरू होता है।

पर्यटकों को मिलेगी जिप्‍सी

पर्यटकों के लिए आठ जिप्सी का पंजीकरण हुआ है। एक जिप्सी में एक बार में पांच पर्यटक, एक नेचर गाइड और जिप्सी चालक जाएंगे। जिप्सी का किराया 2280 और नेचर गाइड का किराया 400 रुपये रहेगा। निर्धारित रूट पर ही पर्यटकों को ले जाया जाएगा। उनके निजी वाहन केहरीपुर गांव में रेंज चौकी के पास खड़े होंगे।

अमानगढ़ में वन्यजीवों की संख्या

वन्यजीव--नर---मादा----शावक---योग

गुलदार---25---31-----24-----80

बाघ-----09----08-----13----30

हाथी----35----40-----27-----102

फिशिंग कैट--05--06----11-----22

काला हिरन--40--64----104----208

हिरन------80--102----359---541

बंदर---2433---3000--1060---6493

लंगूर---108---119----189---416

लोमड़ी--82---142----29----253

नोट:आंकड़े वन विभाग से लिए गए हैं।

इनका कहना है...

अमानगढ़ में पर्यटन से जुड़ी औपचारिकताएं 15 नवंबर से शुरू हो जाएंगी। 16 नवंबर से अमानगढ़ में आम जनता को प्रवेश दे दिया जाएगा। सीमित संख्या में ही पर्यटकों को अमानगढ़ के अंदर ले जाया जाएगा।

- डा.अनिल पटेल, डीएफओ।