Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Fatehpur: स्कूली बच्चों से भरा विक्रम पेड़ में टकराया, कई मासूम जख्मी; ड्राइवर की जगह खलासी चला रहा था गाड़ी

थरियांव क्षेत्र के हसवा कस्बा स्थित केके चिल्ड्रेन अकेडमी की विक्रम सुबह 7 बजे बच्चों को घर लेने अब्दुल्लापुर घूरी गांव गई थी। बच्चों को विक्रम में बैठाकर साढ़े 7 बजे के करीब चालक स्कूल छोड़ने आ रहा था। बताते हैं कि रास्ते में स्कूली विक्रम को खलासी ड्राइव करने लगा और बेकाबू होकर पेड़ में जा घुसा। खबर पाकर मौके पर स्वजन भी पहुंचे।

By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 11:24 AM (IST)
Hero Image
तस्वीर का इस्तेमल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया जा रहा है। जागरण

 जागरण संवाददाता, फतेहपुर। थरियांव क्षेत्र के अब्दुल्लापुर घूरी गांव के समीप गुरुवार सुबह बच्चों को घर से स्कूल लेकर जा रही विक्रम अनियंत्रित होकर पेड़ में जा घुसी। जिससे चार मासूम बच्चे जख्मी हो गये। जिन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद चालक व खलासी भाग निकले।

थरियांव क्षेत्र के हसवा कस्बा स्थित केके चिल्ड्रेन अकेडमी की विक्रम सुबह 7 बजे बच्चों को घर लेने अब्दुल्लापुर घूरी गांव गई थी। बच्चों को विक्रम में बैठाकर साढ़े 7 बजे के करीब चालक स्कूल छोड़ने आ रहा था। बताते हैं कि रास्ते में स्कूली विक्रम को खलासी ड्राइव करने लगा और बेकाबू होकर पेड़ में जा घुसा।

यह भी पढ़ें : फतेहपुर में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो को मारी टक्कर; बच्चों समेत 9 लोगों की मौत की सूचना

जिससे अब्दुल्लापुर घूरी गांव की छात्राएं 8 वर्षीय शिवानी व सगी बहनें 6 वर्षीय वैष्णवी, 5 वर्षीय रश्मि, 4 वर्षीय शशि लोधी चोटहिल हो गई। खबर पाकर पहुंचे स्वजन निजी नर्सिंग होम से बच्चों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद उन्हें घर ले गये।

यह भी पढ़ें : फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा; ट्रक और कार की टक्‍कर- 5 लोगों की दर्दनाक मौत

स्कूल प्रबंधक अवनीश सिंह मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि विक्रम में छह-सात बच्चे सवार थे जिसमें दो बच्चों को मामूली चोट आई है। उपचार बाद वह घर चले गए। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।