Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने सेंगुर में लगाई पुण्य की डुबकी

गंगा दशहरा के अवसर पर

By JagranEdited By: Updated: Thu, 09 Jun 2022 08:04 PM (IST)
Hero Image
गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने सेंगुर में लगाई पुण्य की डुबकी

गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने सेंगुर में लगाई पुण्य की डुबकी

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : गंगा दशहरा के अवसर पर गुरुवार को मलासा ब्लाक के निगोही गांव के पास स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम के किनारे पवित्र सेंगुर नदी में क्षेत्र के हजारों लोगों ने पुण्य की डुबकी लगाई। ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा के अवसर पर पवित्र सेंगुर नदी में स्नान करने के लिए गुरुवार को भोर पहर से ही मलासा ब्लाक के निगोही गांव के पास स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम के किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। निगोही के अलावा बरौर, मीनापुर, बरवा-रसूलपुर,<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>मदनपुर, किशोरपुर, अंगदपुर, बम्हनौती, केशी, कुटरा, बहरई आदि आसपास के कई गांव के लोगों ने सेंगुर नदी में पुण्य की डुबकी लगाई। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दुर्वासा ऋषि आश्रम परिसर में लगी दुकानों से प्रसाद खरीदकर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर के महंत कैलाशपुरी, हरपाल सिंह मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से बरौर थाना के एसआइ अजीत सिंह, अनिल कुमार, प्रेमचन्द्र, उमराव व सरोजा मौजूद रहे।