Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नकली इंजन आयल बेचने वाले दो शातिरों को पुलिस ने पकड़ा

सिकंदरा पुलिस ने ट्रकों के नकली इंजन आयल बेचने

By JagranEdited By: Updated: Thu, 14 Apr 2022 07:31 PM (IST)
Hero Image
नकली इंजन आयल बेचने वाले दो शातिरों को पुलिस ने पकड़ा

नकली इंजन आयल बेचने वाले दो शातिरों को पुलिस ने पकड़ा

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : पुलिस ने ट्रकों के नकली इंजन आयल बेचने वाले दो शातिरों को पकड़ा है। उनके पास से इंजन आयल की भरी व खाली बाल्टियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

सिकंदरा थाना प्रभारी रामगोविंद मिश्रा ने बताया कि नेशनल हाईवे रोड पर आलमपुर गांव के सामने एक दुकान में ट्रकों व अन्य वाहन के इंजन की भीतरी शक्ति को बढ़ाने एवं माइलेज अधिक दिए जाने के नाम पर नकली आयल तैयार कर बेचने का गिरोह चल रहा थ्ज्ञा। बुधवार को थाने के थानाध्यक्ष राम गोविंद मिश्रा ने एसआई चरण सिंह, रंजीत सिंह, हेड कांस्टेबल रामपाल, रवि कुमार, आशुतोष मौर्य व महिला कांस्टेबल सरिता यादव की टीम संग छापा मार दिया। मौके पर नकली इंजन आयल बनाते हुए दो आरोपित मिले साथ ही दो भरी बाल्टी मिली। दोनों ने अपना नाम आलमपुर के मनोज कुमार व फिरोजपुर के कौशल किशोर बताया। वहीं तैयार माल मिला साथ ही 20 लीटर मात्रा की 47 खाली बाल्टियां बरामद हुईं। पकड़े गए आरोपित होटलों के आसपास रोड के किनारे खुली दुकानों में यह नकली यूरिया साल्यूशन पदार्थ (इंजन आयल) को असली बताकर बेचकर काली कमाई करते थे। थानाध्यक्ष राम गोविंद मिश्रा ने बताया कि आरोपित काफी समय से नकली कारोबार में लिप्त होना बताया है। दोनों आरोपितों को कापीराइट एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।