UP News: सीएम योगी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभर्थियों को किया सम्मानित, कहा- 55 लाख परिवारों को मिले आवास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभर्थियों को सम्मानित किया। सीएम योगी ने कहा कि अबतक प्रदेश के 55 लाख लोगों को आवास मिल चुके हैं। यूपी के तीन करोड़ लोगों को शौचालय की सुविधा मिल चुकी है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सीधे लाभार्थियों से बात भी की और योजना के बारे में उनके अनुभव भी सुनें।
पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेते हुए मैनें अपना पानी व कोल्ड ड्रिंक का कारोबार शुरू किया है। इसका मुझे फायदा मिल रहा है।
सुजीत कुमार
चिकनकारी का स्कोप बहुत है। इसकी डिमांड बाजार में हमेशा रही है। इसलिए मैंने इसे चुना है। मुझे इस काम की जानकारी भी है। इसीलिए मुझे पचास हजार की सहायता भी दी गई है।
आमीना खातून
शहर में चाट के शौकिन काफी हैं। मुझे यह कारोबार ठीक लगता है। इसलिए मुझे पचास हजार की सहायता दी गई है।
राम किशोर
फास्ट फूड के शौकीन शहर में काफी है। इस कारोबार में मुनाफा भी है। इसलिए मुझे बीस हजार की सहायता राशि दी गई है।
विनोद यादव
घर नहीं था, कच्चे घर में रहने को विवश थे, बरसात में समस्या होती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास दिया गया है।
लक्ष्मी देवी
घर के लिए मैने प्रयास किया तो मुझे यह मिल गया। सब्सिडी का लाभ मिला है। अब एक आवास हो गया है। मैं बहुत खुश हूं।
रीना
घर एक सपना था, मैने कभी सोचा नहीं था कि मोदी व योगी जी के कारण मेरा सपना साकार हो सकेगा, मैं दोनों लोगों की आभारी हूं।
विमला
मुझे विश्वास था कि मेरा घर होगा, लेकिन यह सपना इतनी जल्दी पूरा होगा, यह नहीं सोचा था।
सूफिया
मैं बीमार थी, किसी रिश्तेदार ने मदद नहीं की। आयुष्मान भारत योजना से मुझे पांच लाख की मदद मिली और केके अस्पताल में मेरा नि:शुल्क इजाल हुआ।
पिंकी तिवारी, विमला गुप्ता
आयुष्मान भारत योजना ने मेरी काफी मदद की। यह कार्ड जरूरतमंदों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है।
नेहा सिंह
बरसात में मकान टपकता था, दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करता या कच्चे मकान की मरम्मत करवाता। आज पीएम आवास के अंतर्गत मकान मेरे पास भी है।
बदलू राजपूत
पापड़ आचार का काम करती हूं। मुझे सरकारी योजना का पूरा लाभ मिला।
लक्ष्मी
मैं बीटेक हू्ं, सरकारी योजना का पूरा लाभ मैने उठाते हुए सात राज्यों में अपना कारोबार फैला रखा है। सर्जिकल के कारोबार से पचास लोगों को रोजगार भी दे रखा है। यह लाभ पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत मिला है।
दिव्यांश गोस्वामी
खेलो इंडिया के तहत मुझे सात लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिली। आज मैं अपने सपने को साकार कर रही हूं।
तनुश्री पांडे