Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Toll Tax: टोल रोड पर चलना आज से महंगा, लखनऊ से होकर गुजरने वाले साढ़े तीन लाख छोटे-बड़े वाहनों पर पड़ेगा असर

NHAI के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि यह दरें 26 मार्च 2024 को जारी की गई थी और एक अप्रैल से लागू होनी थी लेकिन आचार संहिता लगने के कारण यह दरें लागू नहीं हो सकी थी। अब तीन जून से यह दरें लागू कर दी गई हैं। इसका असर लखनऊ से होकर गुजरने वाले करीब साढ़े तीन लाख छोटे-बड़े वाहनों पर पड़ेगा।

By Anshu Dixit Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 03 Jun 2024 09:51 AM (IST)
Hero Image
NHAI ने टोल की दरें रविवार रात से बढ़ा दी।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल की दरें रविवार रात से बढ़ा दी हैं। एनएचएआई के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि यह दरें 26 मार्च 2024 को जारी की गई थी और एक अप्रैल से लागू होनी थी, लेकिन आचार संहिता लगने के कारण यह दरें लागू नहीं हो सकी थी। अब तीन जून से यह दरें लागू कर दी गई हैं। इसका असर लखनऊ से होकर गुजरने वाले करीब साढ़े तीन लाख छोटे-बड़े वाहनों पर पड़ेगा।

एनएचएआई कानपुर हाईवे के नवाबगंज, अयोध्या हाईवे के अहमदपुर, रौनाही, बारा और रायबरेली हाईवे पर दखिना शेखपुर पर टोल वसूल करता है।

टोल प्लाजा - बारा, अयोध्या हाईवे  एकल यात्रा

पुरानी दर -  नई दर

कार 100 - 105

बस, ट्रक 345 - 350 

छोटे कमर्शियल 165 - 170 

नवाबगंज, उन्नाव  एकल यात्रा

पुरानी दर - नई दर

कार 90 - 95  बस

ट्रक - 310- 320

छोटे कमर्शियल 150 - 155

रौनाही, अयोध्या हाईवे  एकल यात्रा

पुरानी दर - नई दर

कार 115 - 120 

बस, ट्रक 405 - 415 

छोटे कमर्शियल 190- 195

दखिना शेखपुर, रायबरेली हाईवे  एकल यात्रा

पुरानी दर - नई दर

कार 110 - 115 

बस, ट्रक 375 - 385

छोटे कमर्शियल 180- 185

अहमदपुर, अयोध्या हाईवे  एकल यात्रा

पुरानी दर - नई दर

कार 115 - 115

बस, ट्रक 385 - 395

छोटे कमर्शियल 185 - 185 

शाहबपुर, अयोध्या हाईवे एकल यात्रा

पुरानी दर - नई दर

कार 40 - 40 

बस, ट्रक 130 - 135 

छोटे कमर्शियल 60 - 65

यह भी पढ़ें: Amul Milk Price: यूपी में अमूल दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी, पराग के दामों में भी हो सकती है वृद्धि

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: यूपी में त्रिस्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था में 75 जिलों के 81 केंद्रों पर होगी मतगणना, CCTV से रखी जाएगी नजर