Maharajganj News: मौत को दावत दे रहा बिना लाइसेंस पटाखों का भंडारण व बिक्री, नहीं चेता तो हो सकती है बड़ी घटना
महराजगंज जिले में धड़ल्ले से लाइसेंस के बिना ही पटाखों की बिक्री व भंडारण का खेल जारी है। यही वजह है कि दीपावली पर्व पर हादसे की आशंका बनी रहती है। जिले के कोल्हुई में शुक्रवार को हुई घठना बड़े हादसे का संकेत है। इसके बावजूद अगर प्रशासन ने नहीं चेता तो बड़ी घटना से इनकार नहीं कर सकते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sun, 29 Oct 2023 03:19 PM (IST)
जागरण संवाददाता, महराजगंज। दीपावली का पर्व करीब आते ही पटाखों के निर्माण, भंडारण व बिक्री को लेकर कारोबारी सक्रिय हो गए हैं। जिले में बहुत से कारोबारी बिना लाइसेंस व सुरक्षा मानक का पालन किए ही इस कारोबार में उतर आए हैं। इससे हादसे की आशंका बढ़ गई है। शुक्रवार की शाम को कोल्हुई कस्बे में हुई घटना को इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे पिता-पुत्र सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यदि समय रहते प्रशासन नहीं चेता तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
58 लोगों को दिया गया है लाइसेंस
जिले में 58 लोगों को पटाखा बेचने का लाइसेंस स्थायी तौर पर जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है। इनमें से 11 लाइसेंसी को निर्माण की इजाजत मिली है। इसमें भी निर्माण करने के लिए एक लाइसेंसी को डेढ़ किलोग्राम बारूद स्टोर की अनुमति है, वहीं बेचने के लिए 25 किग्रा पटाखों से अधिक पटाखे रखने की अनुमति नहीं होती है। लेकिन इसके बावजूद न सिर्फ लाइसेंसी बड़ी मात्रा में बारूद और अन्य सामग्री रखकर पटाखों का निर्माण करते हैं, बल्कि बिना लाइसेंस धारी दुकानदारों को भी बाकायदा सप्लाई देते हैं।
यह भी पढ़ें, महराजगंज में महिला के दबंगई का वीडियो वायरल, दुकान में घुसकर दुकानदार से की मारपीट; पुलिस को बताई ये वजह
वहीं 47 दुकानदारों को बिक्री लाइसेंस दिया गया है। लेकिन जिले में कई स्थानों पर बेधड़क पटाखों की बिक्री की जा रही है। सुरक्षा के मानकों के नाम पर भी इन दुकानों पर न तो कोई इंतजाम है, और न ही आबादी क्षेत्र में दुकान न लगाने के नियम का ही इनके द्वारा पालन किया जाता है।
कोल्हुई में धमाके के बाद शुरू हुई छापेमारी
कोल्हुई में शुक्रवार को पटाखे के धमाके के बाद जिले के अन्य थानों की पुलिस भी सक्रिय हो गई है। शनिवार को भिटौली पुलिस ने धर्मपुर चौराहे पर धर्मेंद्र मद्धेशिया के पास से छापेमारी करते हुए 190 बंडल पटाखा बरामद कर उसके विरुद्ध तहत मुकदमा दर्ज किया है।क्या कहते हैं मुख्य अग्निशमन अधिकारी
पटाखों के अवैध भंडारण और बिना लाइसेंस इसकी खरीद पर रोक लगाने के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इसमें थाना पुलिस की भी सहायता ली जा रही है। इसके साथ ही समस्त 58 लाइसेंस धारकों का भी सत्यापन किया जा रहा है, ताकि दीपावली पर्व पर कहीं पर भी कोई घटना न हो। जसबीर सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।