Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Career In Fashion: फैशन टेक्नोलॉजी-ब्यूटीशियन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं तो लीजिए आइटीआई में एडमिशन

Career In Fashion Designing मेरठ जिले में सभी छह राजकीय आइटीआई में यहां करीब 38 ट्रेड में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। आगामी सात अक्टूबर तक पहले आनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके बाद 10 अक्टूबर तक प्रवेश करा सकते हैं। मेरठ जिले की राजकीय आइटीआई में कुल 612 सीटें अभी खाली हैं। यह सीटें 38 ट्रेड में है। जल्द एडमिशन ले सकती हैं छात्राएं।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 03 Oct 2023 02:51 PM (IST)
Hero Image
Career In Fashion Designing: फैशन टेक्नोलॉजी व ब्यूटीशियन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं तो लीजिए आइटीआई में एडमिशन

जागरण संवाददाता, मेरठ। यदि छात्राएं मेरठ में रहती हैं और फैशन टेक्नोलॉजी व ब्यूटीशियन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं तो वे आइटीआई में आकर तुरंत प्रवेश ले सकती हैं। इसके लिए केवल चार दिन मौका है। चार दिन बाद आपको मौका नहीं मिलेगा।

छह राजकीय आईटीआई में खाली हैं अभी 612 सीटें

मेरठ जिले के सभी छह राजकीय आइटीआई में इस समय प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। यह छह राजकीय आइटीआई साकेत, सरधना, हस्तिनापुर, खरख़ौदा, बच्चा पार्क व महिला आइटीआई साकेत कैंपस शामिल है। आइटीआई में प्रवेश के लिए प्रवेश की तिथि खत्म हो गई थी, लेकिन छात्र-छात्राओं की मांग पर अब अंतिम अवसर दिया गया है।

Read Also: मेरठ की स्पेशल-11 का लेडी गैंग; धार्मिक आयोजन में पलक झपकते ही ज्वैलरी पार और शादी के मंडप से नोटों का बैग

छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी

आइटीआई साकेत मेरठ की उप प्रधानाचार्य उपासना का कहना है कि जो छात्राएं फैशन टेक्नोलाजी व ब्यूटीशियन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं, उनके लिए यह स्वर्णिम मौका है। फैशन टेक्नोलाजी व ब्यूटीशियन का कोर्स कुल एक साल का है। वह भी सात अक्टूबर तक आनलाइन पंजीकरण कराकर इस कोर्स में प्रवेश ले सकती हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है।

Read Also: Mathura News: कुंज गलियों में बांकेबिहारीजी के दर्शन को खाए धक्के, पांच लाख पहुंचे, हजारों बिना मंदिर गए लौटे

कई ट्रेड में है छात्रों के लिए भी मौका

इसके अलावा छात्रों को लिए भी कई ट्रेड में एडमिशन का अभी मौका है। इनमें आटोमोबाइल, वेल्डर, सीट मेटल, प्लास्टिक प्रोसेसिंग, कंप्यूटर आपरेटर, एग्रीकल्चर आदि शामिल है, जबकि फिटर, इलेक्ट्रानिक्स और कंप्यूटर आपरेटर की सीटें फुल हो चुकी हैं।