Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मेरठ की स्पेशल-11 का लेडी गैंग; धार्मिक आयोजन में पलक झपकते ही ज्वैलरी पार और शादी के मंडप से नोटों का बैग

Meerut Crime News In Hindi महिलाओं का पूरा गैंग वेस्ट यूपी के सभी जिलाें में जाता है। धार्मिक आयोजनों में महिलाओं को दोस्त बनाकर की ज्वेलरी उड़ा देती है। शादी के मंडप से नोटों का बैग और मोबाइल तक साफ करना इनके बाएं हाथ का खेल है। मुरादाबाद पुलिस ने उक्त सभी महिलाओं को पकड़ लिया है। इनसे सामान भी बरामद किया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 03 Oct 2023 02:24 PM (IST)
Hero Image
Meerut News: पुलिस ने गिरफ्तार किया मेरठ का स्पेशल 11 महिलाओं का गैंग

जागरण संवाददाता, मेरठ। इन्हें पहचान लीजिए, ये है मेरठ और बिजनौर की स्पेशल-11 महिलाएं, जो आपकों मंदिर में किर्तन, मंडप में शादी समारोह, भागवत कथा समेत सभी धार्मिक आयोजन में मिल सकती है। सभी महिलाओं ने अपना एक गैंग बना रखा है, गैंग की सरगना मेरठ की लीला है।

महिलाएं शाम को निकलती हैं घर से

एसपी सिटी मुरादाबाद अखिलेश भदौरिया का कहना है कि महिलाएं शाम को घर से निकलती हैं। उसके बाद रातभर कार्यक्रमों में शामिल होती हैं। उसके बाद मेरठ के बेगमपुल पर पहुंचकर लूटे गए सामान में हिस्सेदारी कर अपने घर निकल जाती है।

ये भी पढ़ेंः IG Transfer Inspectors: आइजी ने लोकसभा चुनाव से पहले किया बड़ा फेरबदल, बरेली से 30 इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर

ये महिलाएं हैं चोरी की आरोपित

  • सुनीता पत्नी मनोज निवासी नटो वाला मोहल्ला इस्लाम नगर नूरपुर बिजनौर
  • राखी पत्नी वीर सिंह निवासी नटो वाला मोहल्ला इस्लाम नगर नूरपुर
  • गुड़िया पत्नी अजय निवासी नटो वाला मोहल्ला इस्लाम नगर नूरपुर
  • ख़ुशी पत्नी बृजेश उर्फ़ राजू निवासी नटो वाला मोहल्ला इस्लाम नगर नूरपुर
  • लीला पत्नी राजकुमार निवासी नयी बस्ती चामुंडा माता के मंदिर के पास थाना टीपी नगर मेरठ
  • जमुना देवी पत्नी राजेंद्र कुमार निवासी बस्ती चामुंडा माता के मंदिर के पास थाना टीपी नगर मेरठ
  • सिमरन पत्नी रणजीत निवासी गुप्ता कालोनी चामुंडा मंदिर के पास टीपी नगर मेरठ, नीतू पत्नी कुलदीप निवासी गुप्ता कालोनी चामुंडा मंदिर के पास टीपी नगर मेरठ
  • सुनीता पत्नी प्रदीप निवासी बस्ती लल्लापूरा चामुंडा माता के मंदिर के पास थाना टीपी नगर मेरठ
  • कमला पति रामचन्द्र निवासी गुप्ता कालोनी चामुंडा मंदिर के पास टीपी नगर मेरठ
  • सुमन पत्नी अजय निवासी जाग्रति विहार मेडिकल हॉस्पिटल के पास मनसा देवी मंदिर के पास थाना मेडिकल मेरठ को पकड़ा है।

ये भी पढ़ेंः Asian Games 2023: गांव की पगडंडियों पर ऐसी दौड़ी पारुल कि फिर न रुकी, एशियाड में चांदी अब पेरिस ओलंपिक लक्ष्य

एसपी सिटी मुरादाबाद अखिलेश भदौरिया का कहना है कि उक्त महिलाओं ने बताया कि अभी तक 500 से ज्यादा आयोजनों में लूटपाट कर चुकी है।