वाराणसी में वाई- 20 का CM योगी आदित्यनाथ ने किया औपचारिक उद्घाटन, युवाओं को आज का नेता और कल का भविष्य बताया
वाराणसी में आयोजित वाई-20 कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान युवाओं को आज का नेता और कल का भविष्य बताया। उन्होंने कहा कि हर काल खंड में युवाओं ने प्रतिनिधित्व किया है। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वाई- 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन गर्व की बात है।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 18 Aug 2023 01:41 PM (IST)
वाराणसी, जागरण संवाददाता। जी-20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत, शैक्षिक कार्यक्रमों को समाहित करते हुए वाई-20 (यूथ 20) का आयोजन काशी में किया गया है। इसी कड़ी में जी-20 समूह के सदस्य देशों के अतिरिक्त नौ अतिथि देशों व यूएन के अनेक अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से जुड़े 130 युवा छात्र-छात्राएं पहुंचे हैं।
हर काल खंड में युवाओं ने किया है प्रतिनिधित्व
आयोजन का औपचारिक उद्घाटन शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया। सुबह योग सत्र के बाद घंटे भर के उद्घाटन सत्र में सीएम योगी ने कहा कि हर काल खंड में युवाओं ने प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने राम और कृष्ण का भी इस दौरान उदाहरण देते हुए युवाओं को आज का नेता और कल का भविष्य बताया। बुद्ध, शंकराचार्य, स्वामी विवेकानंद, वीर शिवाजी, गुरु गोविंद सिंह, रानी लक्ष्मीबाई समेत भारत को गौरवान्वित करने वाले पुरोधाओं का गुणगान करते हुए आयोजन की महत्ता को रेखांकित किया।
वाराणसी में वाई- 20 शिखर सम्मेलन गर्व की बात
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वाराणसी में वाई- 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन गर्व की बात है। अगले तीन दिनों के दौरान विदेशों से आए युवा प्रतिनिधि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विश्वास है युवा प्रतिनिधि काशी से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की यादें लेकर जाएंगे।
इसे भी पढ़ें, वाहनों पर जाति सूचक बोर्ड लगाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, CM योगी आदित्यनाथ ने दिया निर्देश
आयोजन के विभिन्न सत्र
दोपहर बाद 'कार्य और रोजगार सृजन का भविष्य' व 'उद्यमियों को सलाह और कार्य का भविष्य' विषय पर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में परिचर्चा का आयोजन होना है। वहीं शेष सत्रों में आइआइटी बीएचयू द्वारा 'स्कूल और कालेज पाठ्यक्रम में एआइ पर एक प्रमुख सत्र के आयोजन के बाद वाई- 20 सचिवालय द्वारा ड्राफ्ट पर चर्चा भी देर शाम प्रस्तावित है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।