Chamoli Accident: चमोली हादसे में 16 की मौत, CM ने किया मुआवजे का एलान; PM मोदी ने जताया दुख, शाह ने किया फोन
Chamoli Accident चमोली में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। नमामि गंगे के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास करंट फैल गया है। करंट लगने से 16 की मौत हो गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये देने का एलान किया गया है।
Uttarakhand | 10 people died and several injured after a transformer exploded on the banks of the Alaknanda River in the Chamoli district. Injured have been admitted to the district hospital: SP Chamoli Parmendra Doval
— ANI (@ANI) July 19, 2023
सीएम धामी ने किया मुआवजे का एलान
पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक
चमोली हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया कि अत्यंत पीड़ादायक! उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे से बहुत दुख हुआ है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।अत्यंत पीड़ादायक! उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे से बहुत दुख हुआ है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है: PM…
— PMO India (@PMOIndia) July 19, 2023
मृतकों की लिस्ट आई सामने
- उप निरीक्षक प्रदीप रावत, चौकी पीपलकोटी
- होमगार्ड मुकंदे राम, पुत्र श्यामदास, निवासी हरमानी चमोली, उम्र 55
- होमगार्ड गोपाल, पुत्र माधव सिंह, निवासी ग्राम रूपा चमोली, उम्र 57 वर्ष
- होमगार्ड सोबत लाल, निवासी ग्राम पाडुली
- सुमित, पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह अस्वाल, निवासी ग्राम
- रांगतोली, चमोली, उम्र 25 वर्ष
- सुरेंद्र, पुत्र विजय लाल, निवासी हरमानी चमोली उम्र उम्र 33
- देवी लाल, पुत्र असील दास, निवासी हरमानी , उम्र 45 वर्ष
- योगेंद्र सिंह, पुत्र महिपाल सिंह, निवासी हरमानी
- सुरेंद्र सिंह रावत, पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह, निवासी हरमानी उम्र 38 वर्ष
- मनोज कुमार, निवासी हरमानी, उम्र 38 वर्ष
- सुखदेव, पुत्र एलम दास, ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष
- प्रमोद कुमार, पुत्र सुदामा लाल, निवासी हरमानी
- दीपू कुमार, पुत्र महेंद्र लाल, निवासी हरमानी , उम्र- 33
- महिपाल, पुत्र दुर्लप सिंह, निवासी ग्राम रंगतोली, उम्र- 60 वर्ष
- विपिन,पुत्र सोबत, निवासी पाटोली गोपेश्वर, उम्र 26 वर्ष
सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश
चमोली हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। 16 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। सीएम धामी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश देते हुए कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।चमोली में करंट लगने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 19, 2023
स्वास्थ्य मंत्री चमोली रवाना
चमोली में हुए दर्दनाक हादसे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत चमोली के लिए रवाना हो गए हैं। मौके पर जांच और हालात दोनों पर वह जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी चमोली के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से उन्हें आधे रास्ते से ही लौटना पड़ा।मृतकों में पुलिसकर्मी भी शामिल
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर श्री वी गुरूगेशन ने बताया कि जनपद चमोली में करंट लगने से 15 लोगों की मृत्यु होने की दुखद घटना हुई है, जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर और 3 होमगार्ड भी हादसे का शिकार हुए हैं।जनपद चमोली में करंट लगने से 15 लोगों की मृत्यु होने की दुखद घटना हुई है, जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर और 3 होमगार्ड भी हादसे का शिकार हुए हैं। घटना के संबंध में श्री वी गुरूगेशन, ADG Law & Order Sir की बाइट।#UttarakhandPolice @ANINewsUP @PIB_India @PTI_News pic.twitter.com/odQ5t2LpDh
— उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 19, 2023