Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर आयोजित

-मारवाड़ी युवा मंचसिलीगुड़ी शाखा ने की बड़ी पहल -सेवा कार्याें की राज्य की सिंचाई मंत्री ने भ्

By JagranEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 08:08 PM (IST)
Hero Image
दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर आयोजित

-मारवाड़ी युवा मंच,सिलीगुड़ी शाखा ने की बड़ी पहल

-सेवा कार्याें की राज्य की सिंचाई मंत्री ने भी की प्रशंसा

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा की ओर से दिव्याग जनों के लिए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। सेवक रोड ढाई माइल स्थित नेशनल मारवाड़ी फाउंडेशन के राष्ट्रीय विकलाग सेवा केंद्र में इस शिविर के माध्यम से अगले 3 दिनों तक साढ़े तीन सौ से लेकर 400 दिव्याग जनों को कृत्रिम हाथ और पैर लगाए जाएंगे। शनिवार को इस शिविर का उद्घाटन पश्चिम बंगाल की सिंचाई और जल संसाधन मंत्री सबीना यास्मीन ने की है। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा द्वारा विकलाग लोगों के लिए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण जैसा नेक कार्य किया जा रहा है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच की सराहना करते हुए कहा कि जो कार्य सरकारी स्तर पर हम लोग नहीं कर पा रहे हैं, वह कार्य आप लोग करके मानवता का परिचय दे रहे हैं, यह काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मैं आकाश में उड़ने में विश्वास नहीं रखती, बल्कि जमीन पर लोगों के बीच जाकर काम करने में भरोसा रखती हूं। मैं उन लोगों का दुख दर्द समझ सकती हूं, जिनके हाथ और पाव नहीं हैं। ऐसे लोगों को जो मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा द्वारा कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया रहा है, इस पर मैं इतना ही कह सकती हूं कि इन लोगों के लिए अल्लाह व भगवान के बाद कोई दूसरा है तो वह मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा ही है। उन्होंने कहा कि जिनके हाथ और पैर नहीं है, उनके लिए कृत्रिम अंग पाना दूसरा जन्म लेने जैसा है। अब वह बिना किसी दूसरे के सहारे एक जगह से दूसरी जगह जा सकेंगे। उनके लिए यह दूसरे जन्म के समान ही है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा के अध्यक्ष मनीष बजाज ने कहा कि शाखा की ओर से विगत कई वषरें से दिव्याग जनों के लिए कृत्रिम हाथ और पैर लगाने का कार्य किया जा रहा है। इस बार भी शनिवार से लेकर अगले सप्ताह मंगलवार 23 अगस्त तक 350 से लेकर के 400 दिव्याग जनों को कृत्रिम हाथ और पैर लगाए जाएंगे। ये सभी लोग उत्तर बंगाल के सभी जिलों के अलावा पड़ोसी राज्य सिक्किम तथा पड़ोसी देश नेपाल से आए हुए हैं। इन सभी लोगों को निश्शुल्क रहने व खाने की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा के संस्थापक अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री उमेश गर्ग, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा के सचिव दीपेश मित्रुका, मंडल उपाध्यक्ष आदित्य सितानी , कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण प्रोजेक्ट के चेयरमैन आदर्श कंदोई, कोषाध्यक्ष गणेश जिंदल, समाजसेवी गंगाधर नकीपुरिया व विनोद अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।