Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

शहर में रक्तदान की महाक्रांति 27 अगस्त को

-रिकार्ड 11 सौ यूनिट रक्त संग्रह करने का मायुमं ने रखा लक्ष्य -रक्तदान के प्रति कार्पोरेट सेक्टर का

By JagranEdited By: Updated: Tue, 23 Aug 2022 08:43 PM (IST)
Hero Image
शहर में रक्तदान की महाक्रांति 27 अगस्त को

-रिकार्ड 11 सौ यूनिट रक्त संग्रह करने का मायुमं ने रखा लक्ष्य

-रक्तदान के प्रति कार्पोरेट सेक्टर को किया गया जागरूक जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : इस महीने 27 अगस्त को सिलीगुड़ी शहर में रक्तदान की महाक्रांति होने वाली है। इस दिन रक्तदाता बड़ी संख्या में उपस्थित होकर न सिर्फ सिलीगुड़ी में बल्कि पूरे उत्तर बंगाल में 1100 यूनिट रक्त संग्रह कर रक्तदान का नया इतिहास रचेंगे। मारवाड़ी युवा मंच, सेवक शाखा के तत्वाधान व दैनिक जागरण के सहयोग से 27 अगस्त को दो माइल स्थित राणी सति मंदिर में रक्तदान मेला आयोजित होगा। इसके लिए प्रचार-प्रसार व लोगों को खासकर कार्पोरेट सेक्टर को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को सेवक रोड स्थित एक कार्पोरेट हाउस के कर्मचारियों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच, सेवक शाखा के अध्यक्ष हेमंत अग्रवाल, सचिव नीरज सकसरिया, शाखा के पूर्व अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, मेगा रक्तदान शिविर आयोजन समिति के संयोजक योगेश गोयल, अनिल मित्तल व योगेश मित्तल समेत अन्य लोग मौजूद थे।

शाखा के अध्यक्ष हेमंत अग्रवाल ने उक्त कार्पोरेट हाउस के लगभग एक सौ कर्मचारियों को रक्तदान करने के लाभ के बारे में जानकारी दी। बताया कि रक्तदान करने से ना सिर्फ किसी व्यक्ति को नया जीवनदान देने में मदद मिलती है, बल्कि कई ऐसी बीमारी है, जिनसे बचाव होता है। उन्होंने 27 अगस्त को होने वाले रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान करने का आह्वान किया।

मारवाड़ी युवा मंच सेवक शाखा द्वारा बताया गया कि इस वर्ष एक बार फिर से पिछले रिकार्ड को तोड़ते हुए नया रिकार्ड बनाएंगे। इस बार 1100 यूनिट रक्त संग्रहित करने यानी 'मिशन-1100' का लक्ष्य रखा गया है। वर्ष 2011 से हर साल भादवा अमावस्या के मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा कि जहां पहली बार 34 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया था, वहीं हर साल इसमें बढ़ोत्तरी होती गई। वर्ष 2019 में आयोजित शिविर में मारवाड़ी युवा मंच के अखिल भारतीय स्तर पर रक्तदान का रिकार्ड बना था। वर्ष 2020 तथा 2021 में कोरोना वायरस महामारी के चलते बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा कि इस बार 1100 यूनिट रक्त संग्रहित कर नया इतिहास रचने का लक्ष्य रखा गया है।