Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

West Bengal: बंगाल में एक-एक बूथ पर आज पुनर्मतदान का आदेश, इस वजह से चुनाव आयोग ने लिया फैसला

चुनाव आयोग (Election Commission) ने बंगाल की बारासात व मथुरापुर लोकसभा सीटों के एक-एक बूथ पर सोमवार को पुनर्मतदान का आदेश दिया है। आयोग की ओर से इस बाबत रविवार को जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक बारासात के देगंगा विधानसभा केंद्र और मथुरापुर के काकद्वीप विधानसभा केंद्र स्थित बूथ में फिर से वोट पड़ेंगे। मतदान की अवधि प्रात सात बजे से शाम छह बजे तक है।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Mon, 03 Jun 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
दोनों बूथों पर गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। चुनाव आयोग (Election Commission) ने बंगाल की बारासात व मथुरापुर लोकसभा सीटों के एक-एक बूथ पर सोमवार को पुनर्मतदान का आदेश दिया है। आयोग की ओर से इस बाबत रविवार को जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक बारासात के देगंगा विधानसभा केंद्र और मथुरापुर के काकद्वीप विधानसभा केंद्र स्थित बूथ में फिर से वोट पड़ेंगे।

मतदान की अवधि प्रात: सात बजे से शाम छह बजे तक है। आयोग की ओर से बताया गया कि संबंधित जिला चुनाव अधिकारी/रिटर्निंग अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर इन बूथों पर पुनर्मतदान का निर्णय लिया गया है।

दोनों बूथों पर गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई थी

मालूम हो कि इन दोनों बूथों पर गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इन दोनों लोकसभा सीटों पर सातवें व अंतिम चरण के तहत गत शनिवार को मतदान हुआ था।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश सांसद हत्याकांड: शव के टुकड़ों की तलाश को नौसेना व तटरक्षक बल की मदद लेगी CID, बेटी के डीएनए से किया जाएगा मिलान