Kolkata: हिंसा प्रभावित संदेशखाली में धारा 144 लागू, इंटरनेट पर प्रतिबंध; महिलाएं कर रही शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग
पश्चिम बंगाल में बीते कई दिनों से हिंसा जारी है। वहीं अब पुलिस ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में धारा 144 लगा दी है। पुलिस ने धारा 144 महिलाओं द्वारा लगातार किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों के कारण लगाई है। प्रदर्शनकर्ता द्वारा फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
आईएएनएस, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीते कई दिनों से हिंसा जारी है। वहीं, अब पुलिस ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में धारा 144 लगा दी है।
पुलिस ने धारा 144 महिलाओं द्वारा लगातार किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों के कारण लगाई है। प्रदर्शनकर्ता द्वारा फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहाँ की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की जा रही है जो 5 जनवरी को ईडी और सीएपीएफ कर्मियों और उनके समर्थकों पर हमला करने में शामिल है।
संदेशखाली में इंटरनेट बैन
पुलिस प्रशासन ने स्थिति सामान्य होने तक इलाके में इंटरनेट के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है।संदेशखाली-I और संदेशखाली-II के दो ब्लॉकों में फैली 16 पंचायतों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में धारा 144 लागू करना और इंटरनेट पर प्रतिबंध एक साथ जारी रहेगा।4 जनवरी को हुए हमले के बाद से, शाहजहां केंद्रीय एजेंसी के साल्ट लेक कार्यालय में उपस्थिति के लिए ईडी के समन को टाल रहे हैं और फरार हैं।
शाहजहां की गिरफ्तार की हो रही मांग
इस बीच, पिछले दो दिनों से स्थानीय लोग, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं, बार-बार सड़कों पर उतरकर शाहजहां और उसके करीबी सहयोगियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं।महिलाएं इस बात पर मुखर हो गई थीं कि कैसे फरार नेता के सहयोगियों द्वारा उनके जीवन को यातनाएं दी जा रही थी, जो अवैध रूप से और जबरदस्ती उनके स्वामित्व वाली जमीन के छोटे-छोटे टुकड़े हड़प लेते थे।
कुछ महिला प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि वे अपमान और छेड़छाड़ के डर से सूर्यास्त के बाद अपने घरों से बाहर निकलने से डरती थीं क्योंकि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में नियमित थीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।