Move to Jagran APP

ED Attack: हर महीने वेतन, 500 रुपये बख्शीश... दंगा भड़काने के लिए TMC नेता शाहजहां शेख ने बनाया है 250 लोगों का ग्रुप

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक इन्हें बाकायदा वेतन भी दिया जाता है। तांडव मचाने पर अलग से 500 रुपये बख्शीश भी दी जाती है। ये लोग रंगदारी वसूलना इलाके पर कब्जा करना जैसे तमाम गैर कानूनी गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। दरअसल इन लोगों के पास बिना नंबर प्लेट के कई बाइक भी हैं। पता चला है कि यह कोर ग्रुप हथियारों से लैस रहता है।

By Jagran News Edited By: Shalini Kumari Updated: Sun, 07 Jan 2024 12:22 PM (IST)
Hero Image
शाहजहां शेख ने दंगों के लिए बनाया है एक ग्रुप (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। राशन घोटाले में फरार टीएमसी नेता शाहजहां शेख का 250 लोगों का एक कोर ग्रुप है, जो उसके इशारे पर उपद्रव पैदा करते हैं। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इन्हें बाकायदा वेतन भी दिया जाता है। तांडव मचाने पर अलग से 500 रुपये बख्शीश भी दी जाती है। ये लोग रंगदारी वसूलना, इलाके पर कब्जा करना जैसे तमाम गैर कानूनी गतिविधियों से जुड़े हुए हैं।

हथियारों से लैस है कोर ग्रुप

दरअसल, इन लोगों के पास बिना नंबर प्लेट के कई बाइक भी हैं। पता चला है कि यह कोर ग्रुप हथियारों से लैस रहता है और इसके जरिए ही टीएमसी नेता ने इलाके में अपना आधिपत्य बनाया हुआ है। वहीं, दूसरी ओर राज्यपाल ने फरार टीएमसी नेता को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को निर्देश दिया है। बता दें कि पिछले दिनों टीएमसी नेता को गिरफ्तार करने गई ईडी की टीम पर उसके समर्थकों ने हमला किया था, जिसमें तीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

केंद्रीय एजेंसी ने जारी किया लुकआउट नोटिस

केंद्रीय एजेंसी ने शनिवार को शाहजहां के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है। दरअसल, उन्हें संदेह है कि ईडी पर हुए हमले के बाद वह कार्रवाई से बचने के लिए देश छोड़ के भाग सकता है। इन सब बातों का ध्यान रखते हुए एजेंसी ने एयरपोर्ट प्राधिकरण को भी खास निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Bengal: ईडी अधिकारियों पर हमले के बाद एक्शन में जांच एजेंसी, TMC नेता के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस

पूर्व मंत्री का बेहद करीबी है शाहजहां

शाहजहां शेख बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का हाथ पकड़कर तृणमूल में आया था और मल्लिक का बेहद करीबी माना जाता है। मल्लिक राशन वितरण घोटाले में गिरफ्तार होकर वर्तमान में जेल में बंद हैं। शाहजहां ने जिस दौरान राजनीति में कदम रखा था, उस दौरान वाममोर्चा की सरकार थी, लेकिन 2011 में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 2013 में वह भी ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल हो गया। शाहजहां वर्तमान में तृणमूल के संदेशखाली-1 ब्लॉक का अध्यक्ष है।

यह भी पढ़ें: कौन है शाहजहां? जिसके गुर्गों ने ED के अधिकारियों को पीटा; अब TMC दे रही है सफाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।