Jagran Exclusive: क्या उम्र बढ़ाने में मदद करती है Taurine? कोलंबिया यूनिवर्सिटी की स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा
अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने एक स्टडी किया है जिससे लोगों को हेल्दी और उनके जीवन की अवधि को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस स्टडी का नेतृत्व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विजय यादव ने की है। जागरण न्यू मीडिया के प्रधान संपादक राजेश उपाध्याय ने इसे लेकर उनसे खास बातचीत की है।
By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Fri, 27 Oct 2023 07:06 PM (IST)
राजेश उपाध्याय। Jagran Exclusive: पूरी दुनिया के वैज्ञानिक लगातार इस बात पर रिसर्च कर रहे हैं कि कैसे मनुष्य को हेल्दी और उनकी लाइफ को बढ़ाया जाए। इसी कड़ी में अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में मनुष्य के शरीर में होने वाले परिवर्तनों पर एक स्टडी की गई है। इस स्टडी में मनुष्य के शरीर के अंदर की काफी उपयोगी जानकारी सामने आई है। शरीर को हेल्दी और लाइफ पीरियड को बढ़ाने में टौरीन की भूमिका का पता चला है।
डॉ. विजय यादव ने किया स्टडी का नेतृत्व
कोलंबिया यूनिवर्सिटी में रिसर्चर और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विजय यादव ने इस स्टडी का नेतृत्व किया। इस स्टडी में लंबे और स्वस्थ्य जीवन को बढ़ावा देने के लिए टौरीन की क्षमता पर प्रकाश डाला गया। जागरण न्यू मीडिया के प्रधान संपादक राजेश उपाध्याय ने अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी के इरविंग मेडिकल सेंटर परिसर में टौरीन को लेकर डॉ. विजय यादव से खास बातचीत की है। डॉ. विजय उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं।
2012 में शुरू किया रिसर्च
रिसर्च को 2012 में शुरू किया गया। इस शोध में उम्र बढ़ने पर टौरीन के प्रभाव का पता लगाया गया। टौरीन के प्रभावों की जांच करने के लिए इसे मध्यम आयु वर्ग के चूहों और अन्य पशुओं को दिया गया, जो आमतौर पर उम्र बढ़ने की प्रक्रियाओं का अध्ययन करने के लिए उपयोग किए जाते हैं।यह भी पढ़ें: VIDEO: शिमला में चलती बस में ड्राइवर को आया चक्कर, बैक टू बैक आठ गाड़ियों को मारी टक्कर; बाल-बाल बची सवारियां
स्टडी से पता चला कि टौरीन से जानवर ज्यादा जीने लगे। इसके साथ ही उनकी हड्डियां मजबूत हुईं और याददाश्त में सुधार हुआ। मांसपेशियों की ताकत में वृद्धि और मधुमेह के खतरे में कमी जैसे परिणाम भी सामने आए।