मुलाकात हुई, घंटों बात हुई; फिर भी बाइडन के लिए शी जिनपिंग 'तानाशाह'; अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐसा क्यों कहा?
Joe Biden and Xi Jinping Meet अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध ताइवान सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि अमेरिका का हमेशा मानना रहा कि शी जिनपिंग एक तानाशाह के रूप में चीन को चलाते हैं। शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद जो बाइडन के कहा कि उन्हें अभी लगता है कि शी जिनपिंग एक तानाशाह के रूप में काम करते हैं।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 16 Nov 2023 11:22 AM (IST)
रॉयटर्स, कैलिफोर्निया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (U.S. President Joe Biden) ने अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग (Xi Jinping) के साथ सैन फ्रांसिस्को में मुलाकात की। छह सालों के बाद शी जिपिंग अमेरिका पहुंचे थे।
एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीइसी) के नेताओं की बैठक में भी शी जिपिंग ने हिस्सा लिया। दोनों ही देश अपने रिश्तों को सुधारने और अवैध फेंटेनाइल से निपटने के लिए भी सहमत हुए। वहीं, सैन्य संचार को दोबारा स्थापित करने पर रजामंदी दिखाई।
शी जिनपिंग एक तानाशाह के रूप में काम करते हैं: जो बाइडन
दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध, ताइवान, चीनी जासूसी गुब्बारे सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि, अमेरिका का हमेशा मानना रहा है कि शी जिनपिंग एक 'डिक्टेटर' यानी तानाशाह (Joe Biden calls Xi Jinping a dictator) के रूप में चीन को चलाते हैं। अमेरिका का यह मानना अभी भी कायम है। शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद जो बाइडन के कहा कि उन्हें अभी लगता है कि शी जिनपिंग एक तानाशाह के रूप में काम करते हैं।
चीन की सरकार अमेरिकी सरकार से बिल्कुल अलग: जो बाइडन
बाइडन ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल पूछा कि क्या वो अभी भी शी जिनपिंग को एक तानाशाह मानते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा,"वह इस अर्थ में एक तानाशाह है कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो एक देश चला रहा हैं, एक कम्युनिस्ट देश, जो हमारी सरकार से बिल्कुल अलग सरकार के स्वरूप पर आधारित है।"