'जो काम G20 का कोई अध्यक्ष नहीं कर पाया, वह भारत ने कर दिखाया' नई दिल्ली घोषणा पत्र पर बोले शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि नई दिल्ली घोषणा पत्र भारत की कूटनीतिक जीत है। जो किसी G20 के अध्यक्ष ने नहीं किया वह भारत ने कर दिखाया। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली घोषणा पत्र एक अच्छी उपलब्धि है क्योंकि सम्मेलन से पहले किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की थी। कई देश यूक्रेन में रूसी आक्रमण की निंदा करना चाहते थे।
'नई दिल्ली घोषणा पत्र की उम्मीद किसी ने नहीं की थी'
On the G-20 Summit, Congress MP Shashi Tharoor says, "The overall presidency has been different from previous presidencies, and there are both good and bad elements in it. With the G-20 summit itself, we saw two very disappointing developments. One was the complete exclusion of… pic.twitter.com/JWSFIbwfZZ
— ANI (@ANI) September 10, 2023
'जो किसी G20 अध्यक्ष ने नहीं किया, वह भारत ने कर दिखाया'
शशि थरूर ने केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत की अध्यक्षता ने G20 शिखर सम्मेलन को लोगों का G20 बना दिया। यह भाजपा द्वारा विश्व नेताओं की अपनी ओर मोड़ने का प्रयास भी था। थरूर यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि भारत ने वह कर दिखाया है, जो G20 के किसी भी अध्यक्ष ने नहीं किया था। भारत के 58 शहरों में 200 बैठकें आयोजित की गईं। सरकार ने G20 को देशव्यापी कार्यक्रम बना दिया।#WATCH | On G-20 Summit, Congress MP Shashi Tharoor says, "One of the things that was remarkable about the government's conduct of the presidency was that they did something that no previous G-20 presidency has done. They actually made it a huge nationwide event. 200 meetings in… pic.twitter.com/XddIqffVcu
— ANI (@ANI) September 10, 2023