Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने की शी चिनफिंग से मुलाकात, दोनों देशों के संबंधों में सुधार पर हुई बातचीत

Blinken China Visit अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस समय चीन के दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान ब्लिंकन ने आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की और अमेरिका और चीन के संबंधों में सुधार पर बातचीत की।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Mon, 19 Jun 2023 03:37 PM (IST)
Hero Image
अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन ने की शी चिनफिंग से मुलाकात (photo- AFP)

बीजिंग, एजेंसी। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस समय चीन के दौरे पर हैं। अमेरिका और चीन के संबंधों और इनमें सुधार के लिए ब्लिंकन का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरे के दौरान ब्लिंकन ने आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की और अमेरिका और चीन के संबंधों में सुधार पर बातचीत की।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के पदभार ग्रहण करने के बाद से ब्लिंकन चीन की यात्रा करने वाले सर्वोच्च स्तर के पहले अमेरिकी अधिकारी हैं। वह पिछले पांच वर्षों में बीजिंग की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी विदेश मंत्री हैं।

चीनी SPY BALLOON मामले की वजह से हुआ यात्रा में देरी

बाइडन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पिछले साल बाली में एक बैठक में जल्द ही ब्लिंकन की यात्रा पर सहमति व्यक्त की थी। यह फरवरी में होने वाली थी लेकिन अमेरिका के आसमान में चीनी जासूसी गुब्बारे का मामला सामने आने के बाद इसमें देरी होती गई।