Video: जापान एयरलाइंस का विमान बना आग का गोला, जान बचाने के लिए 350 यात्रियों ने अपनाया ये तरीका; देखें वीडियो
जापान एयरलाइंस के एक विमान (Japan Airlines aircraft) के साथ मंगलवार को एक तटरक्षक विमान की टक्कर हो गई। इस भयानक टक्कर के बाद टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर विमान से आग का गुबार उठने लगा। इस बीच दोनों विमानों में आग लगने के बाद का वीडिया सामने आया है। वीडियो में विमान में मौजूद यात्री अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, टोक्यो। जापान एयरलाइंस के एक विमान (Japan Airlines aircraft) के साथ मंगलवार को एक तटरक्षक विमान की टक्कर हो गई। इस भयानक टक्कर के बाद टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर विमान से आग का गुबार उठने लगा।
इस बीच दोनों विमानों में आग लगने के बाद का वीडिया सामने आया है। इस वीडियो में विमान में मौजूद 350 से अधिक यात्री अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक दिन पहले ही जापान में एक के बाद एक कई तेज भूपंक के झटके दर्ज किए गए थे।
डरे-सहमें यात्रियों के बाहर निकलने का वीडियो जारी
दरअसल, जापान एयरलाइंस का विमान एयरबस A350 लैंडिंग करने के बाद जब स्पीड कम कर रहा था, तभी उसकी तटरक्षक विमान से टक्कर हो गई। वैश्विक विमानन सुरक्षा वेबसाइट JACDED ने विमान से डरे-सहमें हुए यात्रियों के बाहर निकलने का वीडियो जारी किया है। यात्री विमान की स्लाइड से नीचे फिसल रहे हैं। वहीं, इस दौरान विमान का एक इंजन चलता रहा।Evacuation of #JL516 via slides and while engine #2 is still running. All 379 occupants on board escaped and survived. The status of the six people aboard the Coast Guard DHC-8 aircraft is still uncertain at this point. pic.twitter.com/ESBS4FY00a
— JACDEC (@JacdecNew) January 2, 2024
विमान में सवार सभी 367 यात्रियों को बाहर निकाला गया
जापान की सरकारी मीडिया के मुताबिक, एयरबस के विमान में सवार सभी 367 यात्रियों और चालक दल के 12 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं, तटरक्षक विमान में छह लोग सवार थे। उनमें से एक को बचा लिया गया, जबकि पांच लोगों की मौत हो गई।