Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gaza–Israel Conflict: इजरायली सेना ने हवाई हमले को 'बहुत गंभीर' बताया, कहा- राफा घटना की जांच जारी है

अधिकारियों ने कहा कि सशस्त्र बलों द्वारा कार्रवाई के बाद की जांच जारी है। मेजर-जनरल यिफात तोमर येरुशालमी ने इजराइल बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में कहा घटना के विवरण की अभी भी जांच चल रही है जिसे हम पूरी तरह से करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आईडीएफ (इजरायल रक्षा बल) युद्ध के दौरान गैर-लड़ाकों को हुए किसी भी नुकसान के लिए खेद व्यक्त करता है।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Mon, 27 May 2024 02:42 PM (IST)
Hero Image
इजराइल की शीर्ष सेना अभियोजक ने सोमवार को हुए हवाई हमले को बहुत गंभीर बताया।

रॉयटर्स, यरुशलम। इजराइल की शीर्ष सेना अभियोजक ने सोमवार को हुए हवाई हमले को बहुत गंभीर बताया। जिसमें गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार दर्जनों फलिस्तीनी नागरिक मारे गए।

अधिकारियों ने कहा कि सशस्त्र बलों द्वारा कार्रवाई के बाद की जांच जारी है। मेजर-जनरल यिफात तोमर येरुशालमी ने इजराइल बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में कहा, "घटना के विवरण की अभी भी जांच चल रही है, जिसे हम पूरी तरह से करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

आईडीएफ (इजरायल रक्षा बल) युद्ध के दौरान गैर-लड़ाकों को हुए किसी भी नुकसान के लिए खेद व्यक्त करता है।"