Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

7000 कारें, सोने का प्लेन और वर्ल्ड रिकॉर्डधारी महल, दुनिया के सबसे अमीर सुल्तान के बुलावे पर ब्रुनेई पहुंचे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज ब्रुनेई पहुंचे हैं। मोदी ब्रुनेई का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। भारत-ब्रुनेई राजनयिक संबंधों के 40 साल पूरे होने के अवसर पर सुल्तान हसनल बोल्किया ने पीएम मोदी का आमंत्रित किया था। सुल्तान अपनी अत्यधिक रईसी हजारों लग्जरी कारों के कलेक्शन और महंगे महल के लिए जाने जाते हैं लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि सुल्‍तान के पास कितनी संपत्ति?

By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Tue, 03 Sep 2024 06:02 PM (IST)
Hero Image
Sultan Haji Hassanal Bolkiah: ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया।

डिजिटल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार दोपहर को ब्रुनेई पहुंचे हैं। ब्रुनेई का दौरा करने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय पीएम हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद दूसरे सबसे अधिक समय तक गद्दी पर रहने वाले सुल्तान हसनल बोल्किया के आमंत्रण पर ब्रुनेई पहुंचे हैं। दरअसल, भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों के 40 साल पूरे होने पर ब्रुनेई जश्न मना रहा है। इस अवसर भी सुल्तान ने खुद पीएम मोदी को आमंत्रित किया था।

यूं तो ब्रुनेई अपनी राजशाही और कट्टरपंथी नियमों के लिए जाना जाता है। इसके इतर, ब्रुनेई अपने सुल्तान की रईसी , लग्जरी लाइफ, हजारों गाड़ियों के कलेक्शन रखने समेत अजीबो-गरीब शौक के लिए भी जाना जाता है।  

— Narendra Modi (@narendramodi) September 3, 2024

कौन हैं ब्रुनेई के सुल्तान बोल्किया?

ब्रुनेई के सुल्‍तान हाजी हसनल बोल्किया हैं।  बोल्किया गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है। साल 1984 में ब्रुनेई को अंग्रेजी राज से आजादी मिली थी। आजादी मिलने पर ब्रुनेई उमर अली सैफुद्दीन III ने गद्दी संभाली थी।  5 अक्टूबर 1967 को हसनल बोल्किया ब्रुनेई के राजा बने। तब से अब तक उन्हीं के हाथों में देश की कमान है।

कितनी लग्‍जरी है सुल्‍तान की लाइफ?

हसनल बोल्किया के पास लग्‍जरी सामानों में सबसे खास है, उनका महल 'इस्ताना नुरुल इमान' जो कई एकड़ में फैला है और दुनिया के सबसे महंगे और आलीशान महल के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। यह दो मिलियन वर्ग फुट में फैला है।

सुल्तान के महल 'इस्‍ताना नुरुल ईमान' में 22 कैरेट सोने का गुंबद बना है। इस महल में 1700 कमरे, 257 से ज्यादा बाथरूम, 110 गैरेज और 5 स्विमिंग पूल हैं। इस महल में एक साथ 200 से ज्यादा कारें पार्क की जा सकती हैं। इसके साथ ही सुल्तान के पास एक निजी चिड़ियाघर भी है, जिसमें 30 बंगाल टाइगर और विभिन्न पक्षी प्रजातियां हैं।

7000 से कारें और सोने के जेट के मालिक

सुल्तान का नाम 7000 हजार से ज्यादा लग्जरी कार रखने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। बोल्किया के कारों के कलेक्शन में 600 से ज्यादा रोल्स रॉयस, 450 फेरारी, 380 बेंटले व  पोर्श, लेम्बोर्गिनी, मेबैक, जगुआर, बीएमडब्ल्यू और मैक्लेरेंस जैसी कारें शामिल हैं। उनके पास एक प्राइवेट प्लेन बोइंग 747 भी है, जिस पर भी सोने की परत चढ़ी है।

बताया जाता है कि उनके पास 30 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है। उनकी आमदनी का ज्यादातर हिस्सा तेल और प्राकृतिक गैस भंडार से आता है।

यह भी पढ़ें -तो ये है मोदी के एजेंडे में! PM की आज से ब्रुनेई और सिंगापुर की यात्रा; क्यों खास है यह दौरा?

सुल्‍तान के नाई को मिलती है इतनी फीस?

अमेरिकी साप्ताहिक पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस तरह सुल्तान का महल, प्लेन और कार सोने से सजी हैं। उसी तरह वह अपने सजने-संवरने पर भी जमकर खर्च करते है।

सुल्‍तान एक बार हेयरकट कराने के लिए 20,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करते हैं। ब्रिटिश समाचार पत्र का दावा है कि सुल्तान का पसंदीदा नाई लंदन के मेफेयर में डोर्चेस्टर होटल में ब्रुनेई में जाता है। सुल्‍तान हर बार उसी से बाल कटवाते हैं। 

यह भी पढ़ें -ब्रुनेई-सिंगापुर की यात्रा के लिए आज रवाना होंगे PM मोदी, सेमीकंडक्टर-फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर फोकस