Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Zimbabwe में खसरे की बीमारी ने मचाई तबाही, काल के गाल में समाए करीब 700 बच्‍चे

जिम्‍बाब्‍वे में खसरे के प्रकोप को अब तक लगभग 700 बच्‍चों की जान ले चुकी है। देश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। कुछ लोग यहां टीकाकरण को अनिवार्य बनाए जाने की मांग कर रहे हैं क्‍योंकि अमूमन यहां आधुनिक चिकित्‍सा पद्धति का विरोध किया जाता है।

By Arijita SenEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2022 03:48 PM (IST)
Hero Image
जिम्‍बाब्‍वे में खसरे ने बरपाया कहर, अब तक 700 बच्‍चों की मौत

हरारे, एजेंसी। जिम्‍बाब्‍वे (Zimbabwe) में खसरे (Measles ) का प्रकोप जमकर कहर बरपा रहा है। यहां इस घातक बीमारी की चपेट में आकर अब तक लगभग 700 बच्‍चों की मौत हो गई है। देश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) ने यह जानकारी दी। 

यहां कुछ लोग टीकाकरण (Vaccination) को अनिवार्य बनाए जाने के लिए कानून बनाने की मांग कर रहे हैं, जबकि यहां 1.5 की आबादी पर आधुनिक चिकित्‍सा विरोधी धर्म संप्रदायों का प्रभाव है। इस दक्षिण अफ्रीकी देश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने सप्‍ताहांत में घोषणा की है कि अप्रैल में खसरे का प्रकोप शुरू होने के बाद अब तक 698 बच्‍चों की जान चुकी है।

इस दक्षिण अफ्रीकी देश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने सप्‍ताहांत में घोषणा की है कि अप्रैल में खसरे का प्रकोप शुरू होने के बाद अब तक 698 बच्‍चों की जान चुकी है। इनमें से 37 मौतें 1 सितंबर को एक ही दिन में हुई। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि यहां 4 सितंबर तक 6,291 मौतें दर्ज की गई हैं। 

जारी नवीनतम आंकड़े लगभग दो हफ्ते पहले घोषित मृतकों की संख्या से चार गुना अधिक हैं, जब मंत्रालय ने कहा था कि बीमारी की चपेट में आकर 157 बच्चों की मौत हो चुकी है। इनमें से अधिकतर बच्चों को उनके परिवार की धार्मिक मान्यताओं के कारण टीके नहीं लगाये गये थे।

मेडिकल एंड डेंटल प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स आफ जिम्बाब्वे एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जोहान्स मारिसा (Dr. Johannes Marisa) ने सोमवार को बताया कि सरकार को चलाए जा रहे सामूहिक टीकाकरण अभियान में तेजी लानी चाहिए और खासकर टीकाकरण विरोधी धार्मिक समूहों गौर फरमाते हुए इनमें जागरूकता का प्रसार करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने चाहिए।

मारिसा ने कहा, 'बच्‍चों का टीकाकरण न कराने की अवस्‍था में सिर्फ शिक्षा ही पर्याप्‍त नहीं है, बल्कि सरकार को दंडात्‍मक उपायों पर भी सोच-विचार करना चाहिए ताकि बच्‍चों का टीकाकरण कराने के लिए कोई ना नहीं कह सके।' मारिसा ने सरकार से खसरा जैसी घातक बीमारियों के खिलाफ टीकाकरण को अनिवार्य बनाने वाले कानून पर विचार करने का भी आग्रह किया।

मालूम हो कि सरकार ने यहां बड़े पैमाने पर 6 महीने से 15 साल की उम्र के बच्चों के लिए सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू किया है।