Move to Jagran APP

Pakistan: गुरु नानक देव की जयंती के लिए सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान ने जारी किए 3000 वीजा

गुरु नानक देव की जयंती मनाने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाने की तैयारी कर रहे भारत के सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान ने 3000 वीजा जारी किए। इस अवसर पर नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी एजाज खान ने तीर्थयात्रियों को शुभकामना दीं और उनकी सुरक्षित यात्रा की कामना की। वीजा जारी करना 1974 के धार्मिक तीर्थस्थलों की यात्रा पर पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल के तहत आता है।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 23 Nov 2023 11:33 PM (IST)
Hero Image
सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान ने जारी किए वीजा (फाइल फोटो)
एएनआई, इस्लामाबाद। गुरु नानक देव की जयंती मनाने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाने की तैयारी कर रहे भारत के सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान ने 3000 वीजा जारी किए।

नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने कहा कि कार्यक्रम 25 नवंबर से चार दिसंबर तक पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। यात्रा के दौरान पाकिस्तान में तीर्थयात्री डेरा साहिब, पंजा साहिब, ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब के दर्शन करेंगे।

उच्चायोग ने तीर्थयात्रियों को दीं शुभकामनाएं

इस अवसर पर नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी एजाज खान ने तीर्थयात्रियों को शुभकामना दीं और उनकी सुरक्षित यात्रा की कामना की। पाकिस्तान उच्चायोग के अनुसार, वीजा जारी करना 1974 के धार्मिक तीर्थस्थलों की यात्रा पर पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल के तहत आता है।

यह भी पढ़ें: इमरान खान की पार्टी को 20 दिन में कराने होंगे आंतरिक चुनाव, पढ़ें चुनाव आयोग ने क्यों दिया ये निर्देश

पाकिस्तान ने जारी किए तीन हजार वीजा

नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) में कहा कि गुरु नानक देव जी के 554वें जन्मदिन समारोह के अवसर पर नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने 25 नवंबर से चार दिसंबर, 2023 तक पाकिस्तान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत के सिख तीर्थयात्रियों को लगभग 3000 वीजा जारी किए।

(फोटो: एएनआई)

यह भी पढ़ें: Pakistan दूसरे चरण में शुरू करेगा अवैध प्रवासियों को खदेड़ना, जनवरी 2024 तक देश से 10 लाख अवैध विदेशियों को निकालेगा बाहर

इससे पहले जून में नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने 21 से 30 जून तक पाकिस्तान में आयोजित होने वाली महाराजा रणजीत सिंह की वार्षिक पुण्यतिथि में भाग लेने के लिए सिख तीर्थयात्रियों को 473 वीजा जारी किए थे।