क्या पाकिस्तान से अलग होगा Balochistan? बलोच आंदोलन की अगुवाई कर रही 30 साल की महरंग से क्यों डर रही सरकार
Baloch Andolan बलूच आंदोलन से पाकिस्तान सरकार की नींद उड़ी हुई है। कार्यवाहक पीएम अनवारुल हक काकर ने इस आंदोलन को भारत फंडिड बताया है। अनवारुल ने इसे बांग्लादेश के गठन की तरह की साजिश करार देते हुए कहा कि ये सब देश को बांटने के लिए हो रहा है। आंदोलन की नेता महरंग बलोच ने इस्लामाबाद बंद बुलाने के साथ यूएन दफ्तरों के बाहर धरने का ऐलान किया है।
जेएनएन, नई दिल्ली। Baloch Andolan पाकिस्तान में बीते कई दिनों से बलोच आंदोलन चल रहा है। बलूच लोग अपने समाज के लोगों की पाकिस्तान के सुरक्षा बलों द्वारा गैरकानूनी हत्या और फर्जी एनकाउंटर का विरोध कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों में हजारों महिलाएं और बच्चे इस्लामाबाद को घेरे बैठे हैं।
पाक सरकार तो इस आंदोलन को बलोचिस्तान को पाक से अलग करने की साजिश बता रहे हैं।
पाकिस्तान सरकार की नींद उड़ी
बलूच आंदोलन से पाकिस्तान सरकार की भी नींद उड़ी हुई है। कार्यवाहक पीएम अनवारुल हक काकर ने इस आंदोलन को भारत फंडिड बताया है। अनवारुल ने इसे बांग्लादेश के गठन की तरह की साजिश करार देते हुए कहा कि ये सब देश को बांटने के लिए हो रहा है।सरकार से टक्कर ले रही महरंग बलोच
आंदोलन की मुख्य नेता महरंग बलोच ने इस्लामाबाद बंद बुलाने के साथ यूएन के दफ्तरों के बाहर धरने का ऐलान किया है। इसी के साथ पाक सरकार भी हरकत में आ गई और धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी। महरंग ने कहा कि ये सब हमें डराने के लिए किया जा रहा है, लेकिन हम डरने वालों में नहीं है।कौन है महरंग बलोच
एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुकीं महरंग बलोच वैसे तो केवल 30 साल की हैं, लेकिन उनकी बलूच युवाओं के साथ बुजुर्गों में भी काफी पॉपुलैरिटी है। महरंग हमेशा बलूचों की आवाज उठाती रहती हैं और आंदोलन की भी अगुवाई कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा में मार गिराए चार आतंकवादी, आत्मघाती हमलावर को भी उतारा मौत के घाट