पुतिन ने अपने दुश्मन नवलनी को भेजा सबसे खौफनाक जेल, यहां सर्दियों में एवरेज तापमान शून्य से 28 डिग्री सेल्सियस नीचे
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर आलोचक अलेक्सी नवलनी को देश के उत्तरी आर्कटिक क्षेत्र में स्थित जेल में स्थानांतरित कर दिया है। यह जेल पोलर वुल्फ कॉलोनी के नाम से कुख्यात है। नवलनी की प्रवक्ता किरा यार्म्यश ने सोमवार को यह जानकारी दी। किरा ने कहा कि नवलनी को मॉस्को से 1900 किलोमीटर उत्तर पूर्व यामाल-नेनेट्स के खार्प में एलके-3 पीनल कॉलोनी में भेजा गया है।
रॉयटर, मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर आलोचक अलेक्सी नवलनी को देश के उत्तरी आर्कटिक क्षेत्र में स्थित जेल में स्थानांतरित कर दिया है। यह जेल 'पोलर वुल्फ' कॉलोनी के नाम से कुख्यात है। नवलनी की प्रवक्ता किरा यार्म्यश ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नवलनी दो सप्ताह से ज्यादा समय से संपर्क में नहीं थे। किरा ने कहा कि नवलनी को मॉस्को से 1,900 किलोमीटर उत्तर पूर्व यामाल-नेनेट्स के खार्प में एलके-3 पीनल कॉलोनी में भेजा गया है। किरा ने कहा कि नवलनी के वकील सोमवार को उनसे मिलने में सफल रहे। आतंकवाद के आरोप में नवलनी 19 वर्ष जेल की सजा भुगत रहे हैं।