Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ये हैं एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आने वाली अफोर्डेबल कार, केवल 8.38 लाख रुपये में मिलेगी 6 एयरबैग वाली गाड़ी

हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो मार्केट में अफोर्डेबल प्राइस और सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं। हमारी इस लिस्ट में Kia Carens से लेकर Maruti Suzuki Baleno जैसे मॉडल शामिल हैं। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 15 May 2023 08:00 PM (IST)
Hero Image
affordable cars with advanced safety features in India

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कोई भी नई कार खरीदने जाता है तो सबसे पहले ये देखता है कि वो कितनी सेफ है। सबकी चाहत रहती है कि उनके मुताबिक बजट में उन्हे बेतर फीचर और सेफ्टी वाली कार मिल जाए। अपने इस लेख में हम आपको ऐसी ही कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो मार्केट में अफोर्डेबल प्राइस और सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं। हमारी सूची में Kia Carens से लेकर Maruti Suzuki Baleno जैसी गाड़ियां शामिल हैं। आइए, इनके बारे में संक्षिप्त रूप से जान लेत हैं।

Maruti Suzuki Baleno

मारुति सुजुकी की इस हैचबैक कार के Zeta वेरिएंट में 6 एयरबैग मिलते हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.38 लाख रुपये है। Maruti Suzuki Baleno में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये 89bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार में 9 इंच के स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Apple CarPlay और Android Auto, Arkamys-sourced म्यूजिक सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), क्रूज कंट्रोल और रियर AC वेंट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Toyota Glanza

जापानी कार निर्माता कंपनी Toyota की ये Baleno हैचबैक कार भी 4 एयरबैग के साथ आती है। कंपनी इसे बलेनो के मुकाबले थोड़ा महंगा करके बेचती है। आप इसके 4 एयरबैग वाले G वेरिएंट को 8.63 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। इसमें लगभग Maruti Suzuki Baleno के समान ही फीचर्स ऑफर किए गए हैं। दोनों की तुलना करें तो कीमत और सेफ्टी फीचर्स के मुकाबले में आपको Baleno ज्यादा बेहतर लग सकती है।

Hyundai i20

कोरियन कार निर्माता हुंडई अपनी वाहनों में सेफ्टी का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हे बजट फ्रेंजली बनाने की कोशिश करती है। Hyundai i20 के Asta (O) ट्रिम में कंपनी 6 एयरबैग ऑफर करती है। आप इसे 9.77 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। Hyundai i20 में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन दिया गया है। कार में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस कनेक्टिविटी, नेविगेशन, रिवर्स कैमरा, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

Kia Carens

किआ इंडिया अपनी इस MPV कार के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग ऑफर करती है। आप इसे 10.45 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। कार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 158bhp की अधिकतम शक्ति और 253Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। कंपनी इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी का विकल्प देती है। वहीं इसके डीजल इंजन विकल्प में आईएमटी या टॉर्क कन्वर्टर भी मिलता है।