Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Tata Punch CNG के सभी वेरिएंट्स की कीमत और फीचर्स में अंतर, यहां पढ़ें सभी डिटेल्स

सीएनजी से लैस माइक्रो एसयूवी को पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में अधिक दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।आज हम आपको इस कार के वेरिएंट्स की जानकारी देने जा रहे हैं वो भी सभी कीमत और फीचर्स के साथ ।Tata Punch Adventure CNG की कीमत 7.85 लाख रुपये है। 3.5 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टमस्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट सभी पावर विंडोफॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स मिलता है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 11 Aug 2023 09:00 PM (IST)
Hero Image
Tata Punch CNG के सभी वेरिएंट्स की कीमत और फीचर्स में अंतर

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर 7.10 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत पर पंच iCNG को लॉन्च कर दिया है । आपको बता दें, सीएनजी से लैस माइक्रो एसयूवी को पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में अधिक दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। आज हम आपको  इस कार के वेरिएंट्स की जानकारी देने जा रहे हैं वो भी सभी कीमत और फीचर्स के साथ ।

Tata Punch Pure CNG  की कीमत  7.10 लाख रुपये है। इसमें फीचर्स के तौर पर

  • डुअल एयरबैग
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • आईएसओ फिक्स
  • चाबी के साथ सेंट्रल लॉकिंग
  • ब्रेक स्वे कंट्रोल
  • सामने की पावर विंडो
  • टिल्ट स्टीयरिंग
  • 90-डिग्री दरवाजा खोलना
  • पीछे का सपाट फर्श
  • एलईडी इंडिकेटर
  • Tata Punch Adventure CNG की कीमत  7.85 लाख रुपये है।  
  • 3.5 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
  • यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
  • सभी पावर विंडो
  • फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स
  • सेंट्रल रिमोट लॉकिंग
  • फुल व्हील कवर

Tata Punch Adventure Rhythm CNG की कीमत  8.20 लाख रुपये है।

  • सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • दो ट्वीटर
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा

Tata Punch Accomplished CNG की कीमत  8.85 लाख रुपये है।

  • एलईडी टेल लैंप
  • सामने फॉग लैंप
  • 15 इंच के पहिये
  • स्टार्ट/स्टॉप बटन दबाएं
  • एक टच-डाउन विंडो
  • चालक की सीट की ऊंचाई
  • फ्रंट टाइप ए और सी यूएसबी पोर्ट (नए)
  • सेंटर टाइप ए यूएसबी (नया)
  • फ्रंट सीट आर्मरेस्ट (नया)

Tata Punch Accomplished Dazzle S CNG की कीमत  9.68 लाख रुपये है।

  • 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील
  • एलईडी डीआरएल
  • प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स
  • ऑटो हेडलैम्प्स
  • वर्षा संवेदन वाइपर
  • वॉयस कमांड के साथ इलेक्ट्रिक  रूप से समायोज्य सनरूफ (नया)
  • छत की रेलिंग (नई)
  • शार्क फिन एंटीना (नया)
  • टाटा पंच लेफ्ट फ्रंट थ्री क्वार्टर

Tata Punch  CNG इंजन

इंजन की बात करें तो  पंच सीएनजी 1.2-लीटर एनए पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। सीएनजी मोड में मोटर 72bhp और 103Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस अपडेटेड पावरट्रेन के साथ, पंच सेगमेंट में हुंडई एक्सटर सीएनजी, सिट्रोएन सी3 से मुकाबला है।