Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CITROEN C3 Aircross compact SUV: मात्र 25 हजार रुपये टोकन राशि देकर करें बुक, 15 अक्टूबर से शुरू होगी डिलीवरी

CITROEN C3 Aircross compact SUV वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। जो 108bhp और 190Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में आपको कई दमदार फीचर्स मिल सकते हैं। सिट्रोन सी 3 एयरक्रॉस एक वेरिएंट में 5 सीटर और एक 7 सीटर ऑप्शन के साथ आती है।स कार का मुकाबला Hyundai Creta Kia Seltos से है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 15 Sep 2023 08:30 PM (IST)
Hero Image
CITROEN C3 Aircross compact SUV: मात्र 25 हजार रुपये टोकन राशि देकर करें बुक

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। CITROEN C3 Aircross compact SUV: वाहन निर्माता कंपनी CITROEN  ने भारतीय बाजार में C3 Aircross compact SUV की बुकिंग शुरु कर दी है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 25 हजार रुपये टोकन राशि देकर इस कार को बुक करा सकते हैं।

15 अक्टूबर से शुरू होगी डिलीवरी

इसे आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नजदीकी शोरूम में जाकर बुक करवा सकते हैं। इस कार की डिलीवरी 15 अक्टूबर से शुरू होगी। आपको बता दें, सिट्रोन सी 3 और ई-सी 3 के बाद से ये कंपनी की तीसरी पेशकश है। इंडियन मार्केट में इस कार का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara से होगा।

CITROEN C3 Aircross compact SUV  फीचर्स 

इस कार में आपको कई दमदार फीचर्स मिल सकते हैं। सिट्रोन सी 3 एयरक्रॉस एक वेरिएंट में 5 सीटर और एक 7 सीटर ऑप्शन के साथ आती है। इस कार के केबिन फीचर्स में ऐपल कारप्ले , एंड्रॉयड ऑटो, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVMs और वॉशर के साथ रियर वाइपर मिलता है। वहीं इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलता है। सेफ्टी के लिहाज से इस कार में मैनुअल IRVM,  ड्यूल-फ्रंट एयरबैग मिलता है। इस कार की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)है।

CITROEN C3 Aircross compact SUV  इंजन और कलर ऑप्शन

वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 108bhp और 190Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसको 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें 6 स्पीड का कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। इस कार में आपको कुल 10 कलर ऑप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें-

Citreon C3 Aircross कितनी खास? आसान भाषा में समझें इस एसयूवी के फीचर्स के बारे में

कैसी है Citroen C3 Aircross, जानिए फीचर; डिजाइन और इंजन सहित अन्य डिटेल