Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bikes Sales September 2023: होंडा की दोपहिया वाहनों का पिछले महीने रहा बोलबाला, 3 फीसद की ग्रोथ दर्ज

Bike sales Report अगस्त 2023 में होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने 477590 यूनिट्स बाइक्स को बेचने में कामयाब रही जो पिछले साल अगस्त 2022 में बेची गई 462529 यूनिट्स गाड़ियों से काफी अधिक है। यही वजह की कंपनी ने सालाना आधार पर 3 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की है। एचएमएसआई ने एक बयान में कहा पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 451200 इकाइयां बेचीं।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 02 Sep 2023 04:53 PM (IST)
Hero Image
पिछले महीने होंडा ने बेचीं 477,590 यूनिट टू-व्हीलर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अगस्त में बेची गई दोपहिया वाहनों में 3 फीसद की बिक्री दर्ज की है। होंडा की दोपहिया वाहनों को देश में खूब प्यार मिल रहा है, यही वजह है कि कंपनी अपनी एक से बढ़कर एक कम्यूटर बाइक को भारतीय बाजार में उतार रही है। उदाहरण के होंडा एसपी 160. होंडा शाइन 100। आइये जानते हैं अगस्त 2023 में होंडा की कितनी बिकीं दोपहिया व्हील्स

होंडा सेल्स रिपोर्ट अगस्त 2023

अगस्त 2023 में होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने 477,590 यूनिट्स बाइक्स को बेचने में कामयाब रही, जो पिछले साल अगस्त 2022 में बेची गई 4,62,529 यूनिट्स गाड़ियों से काफी अधिक है। यही वजह की कंपनी ने सालाना आधार पर 3 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की है। एचएमएसआई ने एक बयान में कहा, पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 4,51,200 इकाइयां बेचीं। इसने निर्यात बाजारों में 26,390 इकाइयां भी भेजीं।

Honda की हालिया लॉन्च हुई बाइक्स

होंडा ने हाल ही में होंडा एसपी 160 बाइक को लॉन्च किया था, जो लुक के मामले में ये बाइक सामने से आपको Honda SP 125 की याद दिलाएगी। वहीं अगर आप इसके हेडलैंप काउल को देखेंगे तो आपको हीरो की हंक की याद दिया सकती है। होंडा का कहना है कि उनकी SP125 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है।

यही वजह है कि कंपनी अपनी इस बाइक की कुछ डिजाइन एसपी 125 से उधार ली है। इस बाइक का रियर टॉयर 130 एमएम का है, जो इसे स्पोर्टी अपील देता है। इसके फ्रंट में आपको एक स्मोक्ड विंडस्क्रीन के साथ एक एलईडी हेडलैंप मिल जाएगा।