Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

KTM Duke से लेकर RC390 तक, 350cc रेंज में केटीएम की हैं ये जबरदस्त मोटरसाइकिलें

KTM 350cc Bikes केटीम की 350cc सेगमेंट में कई शानदार बाइक्स देखने को मिलती है। इसमें केटीएम ड्यूक केटीएम RC390 और केटीएम 390 एडवेंचर जैसी बाइक्स का नाम आता है। तो चलिए इन बाइक्स के बारे में जानते हैं।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Fri, 11 Nov 2022 06:21 PM (IST)
Hero Image
Top Motorcycles In 350cc Range From KTM, See Details

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। KTM 350cc Motorcycles: अगर आपको एडवेंचर और स्पोर्टी बाइक पसंद हैं और KTM की बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। 350cc सेगमेंट में केटीएम की तीन शानदार मोटरसाइकिलें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, इन मोटरसाइकिलों में शानदार रेंज के साथ राइडर सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। तो चलिए इन मोटरसाइकिलों के बारे में जानते हैं।

KTM RC 390

350cc रेंज में केटीएम की पहली बाइक RC 390 है। यह बाइक 373cc वाले फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जो 9,000rpm पर 43bhp और 7,000rpm पर 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। शानदार परफ़ॉर्मेंस के लिए इसे स्लिपर क्लच से लैस 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के जरिए रियर व्हील से कनेक्ट किया गया है।

भारत में KTM RC 390 बाइक को खरीदने के लिए ग्राहकों को 3.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत चुकानी होगी। भारत में यह TVS Apache RR 310, Husqvarna Svartpilen 250, Husqvarna Vitpilen 250 जैसे मॉडलों से मुकाबला करेगी।

KTM 390 Duke

KTM 390 ड्यूक भी इस रेंज में एक अच्छा विकल्प है। इसकी कीमत 2.96 लाख रुपये हैं और हाल में इसके दो नए कलर ऑप्शन को उतारा गया है। नई केटीएम 390 ड्यूक बाइक के पावरट्रेन में फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर 373cc इंजन है, जो 9,000rpm पर 43bhp की पावर और 7,000rpm पर 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक सुरक्षित राइडिंग के लिहाज से भी अच्छा विकल्प है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ABS कॉर्नरिंग, 17-इंच के व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

KTM 390 Adventure

KTM की इस बाइक को इसी साल मई में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 3.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। पावरट्रेन की सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, डीओएचसी इंजन दिया गया है, जो 43.5 PS की पावर और 37 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें-

Car Care Tips: सर्दियों में CNG भरवाते समय इन बातों का बांध लें गांठ, बच जाएंगे आपके पैसे

हिट नहीं फ्लॉप लिस्ट में आती हैं भारत में लॉन्च हुई ये मोटरसाइकिलें, ग्राहकों ने कहा "बिग नो"