Mahindra Thar VS Maruti Suzuki Jimny : क्या थार को टक्कर दे पाएगी जिम्नी, जानिए दोनों की खूबियां
Mahindra Thar VS Maruti Suzuki Jimny Jimny को पांच सिंगल -टोन कलर और दो डुअल- टोन कलर में पेश किया जाएगा। जिम्नी की सीधी टक्कर थार से है। आज हम महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी Jimny के बीच की तुलना लेकर आए हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 14 Jan 2023 04:10 PM (IST)
नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में अपनी जिम्नी का अनावरण कर दिया है। ये कार 5 डोर में आती है। भारतीय बाजार में लोग बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे। जिम्नी का सबसा बड़ा प्रतिद्वंद्वी महिंद्रा थार है जो भारतीय बाजार में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हाल के दिनों में महिंद्रा ने थार का सबसे किफायती वेरिएंट लॉन्च किया है। इसके कारण ही जिम्नी की सीधी टक्कर थार से है।
Mahindra Thar और Maruti Suzuki Jimny डाइमेंशन
Jimny को पांच सिंगल -टोन कलर और दो डुअल- टोन कलर में पेश किया जाएगा। जिसके रंग कुछ इस प्रकार हैं- सिजलिंग रेड, ग्रेनाइट ग्रे, नेक्सा ब्लू, नेक्सा ब्लू, ब्लूश ब्लैक और पीयर आर्कटिक व्हाइट। डुअल-टोन ऑप्शन भी हैं जो ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ सिजलिंग रेड और ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो में आते हैं। जिम्नी की लंबाई 3,985 मिमी, चौड़ाई 1,645 मिमी और ऊंचाई 1,720 मिमी है। वहीं थार 3,985 मिमी लंबी, 1,820 मिमी चौड़ी और 1,850 मिमी ऊंची है।
Mahindra Thar और Maruti Suzuki Jimny इंजन
इंजन ऑप्शन की बात करें तो जिम्नी को केवल 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। जो 103 बीएचपी और 134 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये 5 स्पीड मैनुअल गियरबाक्स या फिर 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ आती है। दूसरी ओर Mahindra Thar को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.5-लीटर डीजल, 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन है। 1.5-लीटर यूनिट 113 bhp और 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे केवल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 2.2-लीटर डीजल इंजन 128 बीएचपी और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 148 बीएचपी और 320 एनएम तक का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या फिर 6 -स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।Mahindra Thar और Maruti Suzuki Jimny बॉडी स्टाइल
Mahindra Thar 2WD को तीन कलर ऑप्शन में किया गया है। जिसमें ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज एक्सटीरियर कलर थीम भी मिलता है। जिम्नी को 5 डोर वेरिएंट के रूप में पेश किया गया है। वहीं महिंद्रा थार को उसके 3-डोर अवतार में हार्ड-टॉप या सॉफ्ट-टॉप के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा महिंद्रा भी 5 डोर पर काम कर रही है।