Maruti Suzuki Sales in November: मारुति ने पिछले महीने भी की जबरदस्त सेल, कंपनी की बिक्री में हुआ इतना इजाफा
वाहन निर्माता कंपनी ने बताया कि नवंबर 2023 में कुल ब्रिकी 3.39 प्रतिशत बढ़कर 164439 यूनिट्स की हो गई है। जबकि पिछले साल इसी महीने में इसकी कुल 159044 यूनिट्स की सेल की थी।इसी तरह बलेनो सेलेरियो डिजायर इग्निस स्विफ्ट टूर एस और वैगनआर जैसे मॉडलों सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री नवंबर 2023 में 64679 यूनिट्स की तुलना में कम रही
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 01 Dec 2023 04:13 PM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। वाहन निर्माता कंपनी ने बताया कि नवंबर 2023 में कुल ब्रिकी 3.39 प्रतिशत बढ़कर 1,64,439 यूनिट्स की हो गई है। जबकि पिछले साल इसी महीने में इसकी कुल 1,59,044 यूनिट्स की सेल की थी।
मारुति सुजुकी इंडिया
मारुति सुजुकी इंडिया ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और तीसरे पक्ष की आपूर्ति सहित कुल घरेलू ब्रिकी पिछले महीने 1,41,489 यूनिट्स की सेल की है, जो कि एक साल पहले की अवधि में 1,39,306 यूनिट्स की थी जो 1.57 प्रतिशत अधिक है।
घरेलू यात्री वाहन
कुल घरेलू यात्री वाहन की ब्रिकी पिछले महीने 1,34,158 यूनिट्स की रही है, जिसमें कुल 1.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित एंट्री-लेवल मिनी कारों की बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 18,251 यूनिट्स की तुलना में कम होकर 9,959 यूनिट्स की रही।बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट
इसी तरह, बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर जैसे मॉडलों सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री नवंबर 2023 में 64,679 यूनिट्स की तुलना में कम रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 72,844 यूनिट्स की थी। दूसरी ओर, ब्रेज़ा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी, एस-क्रॉस और एक्सएल 6 सहित उपयोगिता वाहन की बिक्री पिछले महीने 49,016 यूनिट्स से अधिक थी, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 32,563 यूनिट्स की थी।
सेडान सियाज
वहीं मध्यम आकार की सेडान सियाज की ब्रिकी नवंबर 2022 में 1,554 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने सिर्फ 278 यूनिट्स की हुई है। जबकि इसकी वैन ईको की सेल एक साल पहले के एक महीने में 7,183 यूनिट्स की तुलना में 10,226 यूनिट्स पर अधिक थी।मारुति सुजुकी ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात नवंबर 2022 में 19,738 यूनिट्स की तुलना में 22,950 यूनिट्स पर अधिक थी।
यह भी पढ़ें-Toyota sales in November: टोयोटा की ब्रिकी में हुई सालाना आधार पर 51 प्रतिशत की बढ़ोतरी, निर्यात 894 यूनिट का रहा